Shreyas iyer heatted exchange with Virat Kohli: आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में बनाई जगह.

Spread the love


Last Updated:

आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बनाई. विराट कोहली की टीम ने श्रेयस अय्यर की पंजाब को 101 रन पर ढेर कर दिया. अब पंजाब को क्वालिफायर 2 खेलना होगा.

श्रेयस अय्यर को विराट कोहली से पंगा पड़ा भारी, आईपीएल से हो सकते हैं बाहर

आईपीएल क्वालिफायर में आरसीबी से हारी पंजाब किंग्स

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लीग स्टेज में धमाकेदार खेल दिखाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह पक्की की. एकतरफा मुकाबले में विराट कोहली की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब को रौंद कर रख दिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन पर ही ढेर हो गई. 10 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर आरसीबी ने धमाकेदार जीत दर्ज की. विराट कोहली से लीग स्टेज में उलझे श्रेयस अय्यर की टीम पर अब आईपीएल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच इस टूर्नामेंट में टक्कर जोरदार हुई है. लीग स्टेज में दोनों के बीच मुकाबला 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ था. पहले मैच में पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी और फिर इस हार का बदला चुकता करते हुए विराट की टीम 7 विकेट से जीत हासिल की थी. अब क्वालिफायर 1 में दोनों फिर आमने सामने थे जहां आरसीबी ने बाजी मारी और पंजाब को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए फाइनल का टिकट पक्का किया.

आरसीबी पंजाब को हराकर फाइनल में पहुंची.

विराट से पंगा पड़ा श्रेयस को महंगा

20 अप्रैल को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच मुकाबला खेला गया था. 6 विकेट पर टीम महज 157 रन ही बना पाई थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए आसीबी ने 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल किया. इस मुकाबले में जितेश शर्मा ने विनिंग शॉट लगाया था. जीत दर्ज करने के बाद जब विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर की तरफ देखते हुए जश्न मनाया तो वो उनसे उलझ गए. यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था. अब उस बाद का बदला विराट कोहली ने इस मैच में लिया है.

आईपीएल से बाहर हो सकती है श्रेयस और उनकी टीम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ पंजाब किंग्स को मिली हार उसके लिए बड़ा झटका है. इस मुकाबले को हारने के बाद अब श्रेयस अय्यर और उनकी टीम को एक और मैच खेलना होगा. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर में जो जीतेगा उसके साथ क्वालिफायर 2 में पंजाब की टीम खेलेगी. अगर यहां श्रेयस अय्यर को हार मिलती है तो उनके आईपीएल जीतने का सपना टूट जाएगा और उनकी टीम बाहर हो जाएगी.

authorimg

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

श्रेयस अय्यर को विराट कोहली से पंगा पड़ा भारी, आईपीएल से हो सकते हैं बाहर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *