Indian Rupee rises 19 paise to eighty five point two nine against US dollar in early trade

Spread the love


Rupee Rises Against US Dollar: भारतीय रुपये में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 19 पैसे की मजबूती आयी है. ऐसे विदेश पूंजी की प्रवाह जारी रहने और क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बीच रुपये ने दम दिखाया है. रुपया अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार (Interbank Foreign Exchange) में 85.35 प्रति डॉलर पर खुला और उसके बाद 19रुपये मजबूत होकर 8529 पर पहुंच गया. 

गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 85.48 के स्तर पर बंद हुआ था. इधर, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाले डॉलर इंडेक्स 0.16 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 99.36 पर आ गया है.

शेयर बाजार में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार का गिरावट का दौर जारी रहा. बीएसई सेंसेक्स 35.68 अंक नीचे गिरकर 81,597.34 के स्तर पर आ गया तो वहीं निफ्टी 24,833.70 के स्तर पर बना रहा. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.48% फिसलने के साथ 63.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया. 

विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 884.03 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. बाजार के जानकारों का कहना है कि अमरेकी फेडरल कोर्ट की तरफ से ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरफ लगाई गई रोक के फैसले का कुछ ही देर तक असर रहा. उसके बाद कोर्ट ने अगले ही दिन रेसिप्रोकल टैरिफ के ऊपर से रोक हटा दी है.

तेज रहेगी 2026 में भी ग्रोथ

इधर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में गुरुवार को कहा कि वित्त वर्ष 2026 में भी भारत दुनिया की तेज गति से भागने वाली इकोनॉमी रहेगी. आरबीआई ने आगे कहा है कि भारतीय इकोनॉमी अपने मजबूत आर्थिक बुनियादी ढांचे, मजबूत वित्तीय सेक्टर फाइनेंशियल सेक्टर और सत्त विकास का फायदा उठाकर वित्त वर्ष 2025-26 में तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख इकोनॉमी में बना रहेगा.  

ये भी पढ़ें: चौथी तिमाही में 365 प्रतिशत का जबरदस्त मुनाफा, मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर की दी BUY की सलाह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *