Wall Street Indian Wedding New York Streets Desi Celebration | न्यूयॉर्क वॉल स्ट्रीट पर भारतीय बारात: वरुण-अमांडा की शादी

Spread the love


Last Updated:

गुजरात के वरुण नवानी और अमांडा सोल की शादी की बारात ने न्यूयॉर्क की वॉल स्ट्रीट को देसी रंग में रंग दिया. 400 लोग इंडियन कपड़ों में नाचते नजर आए. वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Wall Street पर अनोखी देसी बारात, 400 भारतीयों ने न्यूयॉर्क की सड़कों पर क‍िया

वॉल स्ट्रीट पर देसी धूम: DJ AJ ने बारात को बनाया ग्लोबल डांस फ्लोर

Indian Baraat On Wall Street: न्यूयॉर्क की वॉल स्ट्रीट पर जब भी आप जाएंगे, आमतौर पर लोग आपको सूट-बूट में सजे बैंकर और तेज-तर्रार ट्रेडर्स ही नजर आएंगे. लेकिन हाल ही में हर कोई तब हैरान रह गया जब 400 लोग इंड‍ियन कपड़ों में सज-धज कर न्‍यूयॉर्क की सड़कों पर नाचते नजर आए. गुजरात के वरुण नवानी और उनकी दुल्हन अमांडा सोल की शादी की बारात ने इस फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट को देसी रंग में रंग दिया. इंटरनेट पर इस अनोखी बारात का वीड‍ियो जमकर वायरल हो गया है. इस जोड़ी ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए ऐसा कदम उठाया, जिसे शायद न्यूयॉर्क ने पहले कभी नहीं देखा था.

मुंबई के प्रस‍िद्ध DJ AJ ने इस बारात को ऐसा म्यूज़िकल टच दिया कि वॉल स्ट्रीट पर काम करने वाले लोग भी अपनी फाइलें और फोन छोड़कर थिरकने लगे. बॉलीवुड हिट्स, इंग्लिश क्लासिक्स और देसी ढोल के मिक्स ने माहौल को जादुई बना दिया. इस बारात के कई वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीड‍ियोज में वॉल स्‍ट्रीट पर भारतीय कुर्ता-पाजामा और साड़ी-लहंगे में सजे लड़के-लड़क‍ियां खूब थ‍िरकते हुए नजर आ रहे हैं. DJ AJ खुद कहते हैं, ‘जब मुझे बताया गया कि बारात वॉल स्ट्रीट पर होगी, तो मुझे यकीन नहीं हुआ. लेकिन मैंने ठान लिया कि इसे इतिहास बनाना है.’

मनीकंट्रोल की र‍िपोर्ट के अनुसार इस बारात को वॉल स्‍ट्रीट पर न‍िकालने के ल‍िए एक-दो नहीं बल्‍कि 28 से ज्यादा परमिट्स लेने पड़े. इवेंट की लागत $25,000 से $60,000 तक बताई जा रही है. न्यूयॉर्क के मेयर कार्यालय ने इस बारात को “एक्स्ट्रा लार्ज” कैटेगरी में रखा.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *