Virat Kohli made fun of junior player Mushir Khan by calling him a water bearer RCB Vs PBKS match video viral

Spread the love


Virat Kohli Viral Video: विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु (RCB) ने इतिहास रचते हुए आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. इस टीम ने ये कारनामा 9 साल बाद किया है, जिसके बाद अब टीम के फैंस को लग रहा है कि पहली ट्रॉफी आने ही वाली है. आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इस मैच में पंजाब का बैटिंग लाइनअप पूरी तरह से फेल रहा और आरसीबी के गेंदबाज हावी रहे. इस दौरान विराट कोहली की एनर्जी की हर तरफ तारीफ हुई, हालांकि कोहली का एक ऐसा वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वो जूनियर खिलाड़ी का मजाक उड़ा रहे हैं. 

मुश्किल में फंसी थी पंजाब की टीम
विराट कोहली के आलोचक इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और उन्हें अहंकारी बता रहे हैं. वहीं उनके फैंस उनके सपोर्ट में कमेंट कर रहे हैं. दरअसल ये वीडियो मैच के उस पल का है जब पंजाब की पूरी टीम लड़खड़ा गई थी. इसके चलते उन्हें आउट हो चुके प्रभसिमरन को बाहर कर इंपैक्ट सब के रूप में मुशीर खान को बुलाना पड़ा. मुशीर खान इससे पहले टीम के डगआउट में बैठे रहते थे. 

मुशीर खान का उड़ाया मजाक?
मुशीर खान जब इंपैक्ट सब के तौर पर अपना पहला मैच खेलने उतरे, उस दौरान विराट कोहली फर्स्ट स्लिप में तैनात थे. इसी दौरान का ये वीडियो वायरल किया जा रहा है. इस दौरान विराट कोहली कुछ इशारे करते नजर आ रहे हैं. लोग दावा कर रहे हैं कि वो इस दौरान बता रहे हैं कि मुशीर खान तो पानी पिलाने वाला प्लेयर है, ये क्या कर लेगा… लोगों का कहना है कि विराट कोहली ने जूनियर खिलाड़ी का मजाक उड़ाया, जो उन्हें बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है. 

वीडियो को लेकर बंट गए यूजर्स 
विराट कोहली के इस वीडियो को जो भी लोग शेयर कर रहे हैं, उनका यही कहना है कि एक सीनियर खिलाड़ी का अपने जूनियर खिलाड़ी के लिए ऐसा व्यवहार बिल्कुल भी ठीक नहीं है. सीनियर खिलाड़ियों को नए प्लेयर्स का सम्मान करना चाहिए. यही खेल भावना होती है. हालांकि विराट कोहली के फैंस का कहना है कि वीडियो में विराट क्या कह रहे हैं, ये साफ सुनाई नहीं दे रहा है. उनका कहना है कि जरूरी नहीं है विराट कोहली मुशीर खान का मजाक उड़ा रहे हों. 

ये भी पढ़ें – RCB फाइनल नहीं जीती तो पति को तलाक दे दूंगी…स्टेडियम में पोस्टर लेकर पहुंची महिला, वीडियो वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *