IRCTC Tour Package: सर्दियों में लीजिए गुजरात घूमने का मजा, आईआरसीटीसी लेकर आया है किफायती टूर पैकेज – Irctc gujarat tour package visit vadodara dwarka somnath ahmedabad statue of unity for just rs 22910

Spread the love


Last Updated:

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी गुजरात के कुछ प्रमुख शहरों और दर्शनीय स्थल घूमने का जबरदस्त मौका लेकर आई है. इस पैकेज के जरिए आप सस्ते में वडोदरा, द्वारका, सोमनाथ और अहमदाबाद घूम सकते…और पढ़ें

सर्दियों में लीजिए गुजरात घूमने का मजा, IRCTC लेकर आया है किफायती टूर पैकेज

दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (फोटो- Shutterstock)

नई दिल्ली. गुजरात एक ऐसा राज्य है, जो हमेशा से ही बड़ी तादाद में सैलानियों को लुभाता रहा है. यहां की संस्कृति, पकवान और कई सारे पर्यटन स्थल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं. ऐसे में सर्दी के मौसम में गुजरात घूमने का मन बना रहे लोगों के लिए भारतीय रेलवे का उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) एक किफायती टूर पैकेज लेकर आया है.

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर बताया कि पर्यटक इस पैकेज के जरिए वडोदरा, द्वारका, सोमनाथ और अहमदाबाद घूम सकते हैं. आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज को Glorious Gujarat with Statue of Unity Ex-Agartala नाम दिया है. यह पैकेज 12 रात और 13 दिनों का है. यह पैकेज हैदराबाद से शुरू होगा. ये टूर पैकेज 13 दिसंबर से 25 दिसंबर, 2023 तक के लिए है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *