RCB fan on wedding day : आरसीबी फैन की शादी की शर्त, आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर ही सुहागरात.

Spread the love


Last Updated:

RCB fan on wedding day आरसीबी फैन ने शादी के दिन शर्त रखी कि जब तक टीम आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीतेगी, वह सुहागरात नहीं मनाएगा. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जब तक आरसीबी ट्रॉफी नहीं जीतेगी, सुहागरात नहीं मनाऊंगा ...दूल्हे ने रखी शर्त

आरसीबी ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए आईपीएल फाइनल में बनाई जगह

हाइलाइट्स

  • आरसीबी फैन ने शादी के दिन रखी अनोखी शर्त.
  • आरसीबी के ट्रॉफी जीतने पर मनाएगा सुहागरात.
  • वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन के सिर चढ़कर बोल रहा है. पिछले 17 सीजन से एक ट्रॉफी जीतने के लिए तरस रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है. फैंस को इस बार खिताब जीतने की सपना पूरा होता दिख रहा है. टीम ने गजब का फॉर्म दिखाया है और विराट कोहली के चाहने वाले उनके आईपीएल की ट्रॉफी उठाते देखना चाहते हैं. एक फैन तो इस हद तक दीवाना है कि उसने अपनी शादी के दिन शर्त रख दी कि वो सुहागरात

एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें शादी करने जा रहा एक युवक ऐसी बात कहता है जिसके बाद हर तरफ इसको लेकर बातें शुरू हो जाती है. इंडियन प्रीमियर लीग में भले ही रॉयल चैलेंजर्स की टीम अब तक खिताब जीतने में नाकाम रही हो लेकिन इसकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. हर सीजन जीत की उम्मीद लेकर उतरे के बाद निराशा मिलने के बाद भी फैंस इस टीम के साथ मजबूती से खड़े हैं. आरसीबी को चोकर्स की टीम बुलाया जाता है लेकिन फैंस पर इसका असर नहीं पड़ता.

मैं सुहागरात नहीं मनाउंगा जब तक …

शादी का जो वीडियो सामने आया है वो तीन हफ्ते पुराना है इसे 9 मई को पोस्ट किया गया था. इस सीजन आरसीबी की टीम ने बेहद शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह पक्की की है लेकिन जब वीडियो पोस्ट किया गया था तब लीग स्टेज के मुकाबले चल रहे थे और किसी को नहीं पता था कौन सी टीम फाइनल में जाएगी. आरसीबी फैन शादी के दिन इस बात की शर्त रखता है कि वो तब सुहागरात मनाएगी जब उसकी टीम ट्रॉफी जीतेगी.

अय्यर को कोहली से पंगा पड़ा भारी, आईपीएल से हो सकते हैं बाहर, रह जाएगा अफसोस

दूल्हे के दोस्त ने ये वीडियो बनाया है. इसमें वो कहता है कि हम दोनों आरसीबी के फैन हैं और आज मेरे भाई की शादी है. मेरे भाई तू आरसीबी के लिए कुछ बोलना चाहेगा. इस पर दूल्हे ने कहा कि जब तक आरसीबी ट्रॉफी नहीं जीतेगी मैं अपनी सुहागरात नहीं मनाऊंगा. हालांकि इस बात की पुष्ठी न्यूज 18 नहीं करता कि इस वीडियो में दिख रहा युवक वाकई शादी करने जा रहा था या सिर्फ मजाक में इसे बनाया गया है.

authorimg

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

जब तक आरसीबी ट्रॉफी नहीं जीतेगी, सुहागरात नहीं मनाऊंगा …दूल्हे ने रखी शर्त



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *