Desi Baraat took place in the streets of New York foreigners also danced a lot video goes viral

Spread the love


Trending Video: न्यूयॉर्क की चमचमाती वॉल स्ट्रीट पर उस दिन जो नजारा देखने को मिला, उसने हर किसी को चौंका दिया. आमतौर पर जहां इस इलाके की पहचान तेज रफ्तार बिजनेस, सूट-बूट पहने प्रोफेशनल्स और निवेश की दुनिया से होती है, वहीं इस बार वहां निकली एक देसी बारात ने माहौल को पूरी तरह बदल दिया. ढोल की थाप, देसी धुनों पर मचलते कदम और हर चेहरे पर खुशी की चमक.

ऐसा लग रहा था मानो मुम्बई या दिल्ली की किसी गली में शादी का जश्न चल रहा हो. लेकिन यह नजारा न्यूयॉर्क की सड़कों का था, जहां देसी ही नहीं, विदेशी भी बारातियों की तरह नाचते-गाते दिखाई दिए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं.

न्यूयॉर्क में निकली देसी बारात

दूल्हा एक विंटेज कार में सवार था. शाही ठाठ-बाट के साथ. चारों ओर जश्न का शोर था, जैसे भारत की आत्मा ने कुछ देर के लिए अमेरिका की सड़कों को छू लिया हो. बारात में शामिल लोग पारंपरिक भारतीय वेषभूषा में सजे थे. महिलाएं साड़ियों और लहंगे में, पुरुष कुर्ता-पायजामा या शेरवानी में और बच्चों की आंखों में कौतूहल और उल्लास की चमक. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि वहां खड़े विदेशी लोग भी इस बारात में शामिल हो गए. किसी ने सिर पर साफा बांधा, किसी ने घाघरा पहन कर ठुमके लगाए. देसी गानों पर जोश से झूमते विदेशी बारातियों को देखकर हर कोई मुस्कुरा उठा.


विदेशी भी हुए शामिल

बारात में तरह तरह के पंजाबी गानों पर जब पूरी सड़क थिरकने लगी, तो पैदल गुजर रहे लोग भी कुछ देर के लिए रुककर मोबाइल कैमरे में यह यादगार पल कैद करने लगे. कुछ विदेशी पर्यटक इस अनोखी शादी के जश्न का हिस्सा बनने को बेताब दिखे और नाचते-गाते भीड़ में शामिल हो गए. ये महज एक शादी नहीं थी, बल्कि भारतीय संस्कृति और उत्सवधर्मिता का वो जिंदादिल प्रदर्शन था जो दुनिया की किसी भी सड़क को रंगीन बना सकता है.

यह भी पढ़ें: हमने ही तो बंद कर रखा है… पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कराची एयरपोर्ट पर नहीं मिला पानी, लोगों ने ले ली मौज

यूजर्स रह गए हैरान

वीडियो को trueeventslive नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….ये तरीका गलत है, आप इस तरह की हरकत से अपने ही देश को बदनाम कर रहे हो. एक और यूजर ने लिखा…वेडिंग प्लानर के दिमाग को सलामी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…क्या बात है, रंग जमा दिया. हमें लगा ये भारत है.

यह भी पढ़ें: दुल्हन ने हाथ पकड़ने से किया इनकार तो दूल्हे ने गोद में उठा लिया, शर्म से पानी पानी हुआ पूरा परिवार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *