‘मैंने शाहरुख को मेरे साथ काम करने का मौका दिया’, विनय पाठक ने क्यों कही ऐसी बात? बोले- गंगा में नहा लो गुरु

Spread the love


Last Updated:

विनय पाठक ने माधुरी दीक्षित के साथ ‘आजा नचले’ फिल्म में काम किया. वहीं, शाहरुख खान के साथ उन्हें ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. हाल ही में विनय पाठक ने दोनों सितारों के साथ काम करने के…और पढ़ें

'मैंने शाहरुख को साथ काम करने का मौका दिया', विनय पाठक ने क्यों कही ये बात

विनय पाठक ने शाहरुख खान के साथ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में किया था काम.

हाइलाइट्स

  • विनय पाठक ने शाहरुख संग काम करने का अनुभव साझा किया.
  • मजाक में कहा, शाहरुख को उनके साथ काम करने का मौका मिला.
  • विनय की फिल्म ‘चिड़िया’ 10 साल बाद रिलीज हुई.

नई दिल्ली. विनय पाठक अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनकी ‘ग्राम चिकित्सालय’ सीरीज रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने डॉक्टर की भूमिका निभाई है. विनय पाठक ‘आजा नचले’ और ‘रब ने बना दी’ जोड़ी जैसी फिल्मों में कई ए-लिस्ट स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने इन दोनों फिल्मों में काम करने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया. साथ ही मजाक में कहा कि उन्होंने शाहरुख खान को अपने साथ काम करने का मौका दिया था.

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में विनय पाठक ने ‘आजा नचले’ फिल्म माधुरी दीक्षित के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘एक एक्टर का मेनस्ट्रीम सिनेमा में काम करने का सबसे बड़ा सपना क्या होता है? माधुरी दीक्षित के साथ गाना और डांस करना. तो इस फिल्म की सबसे बड़ी याद यही है कि माधुरीजी और मैंने एक डुएट गाना गया है. वो एक ऐसा पल था कि उसके बाद आप रिटायर हो जाए और फिर कुछ मायने नहीं रखता.’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *