IRCTC लाया वाराणसी से नेपाल की शानदार ट्रिप का मौका, जानिए किराया-बुकिंग समेत टूर पैकेज की डिटेल्स – Irctc flight tour package varanasi to nepal june trip know booking details irctctourismcom

Spread the love


IRCTC Tour Package: हिमालय की गोद में बैठे नेपाल में प्रकृति की खूबसूरती के अलावा कई धार्मिक स्थल भी हैं. अगर आप किफायती बजट में नेपाल का टूर करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) वाराणसी से नेपाल की धार्मिक यात्रा के लिए बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. यह एयर टूर पैकेज में आपको काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका मिलेगा.

इस पैकेज का नाम Nepal- Pashupatinath Darshan Along With Pokhara रखा गया है. 5 दिन और 4 रात के इस टूर पैकेज की शुरुआत 25 दिसंबर, 2023 को होगी. पैकेज की शुरुआत वाराणसी से होगी. इस पैकेज में आपको फ्लाइट के जरिए वाराणसी से काठमांडू ले जाया जाएगा और फिर काठमांडू से पोखरा. इस टूर के दौरान यात्री नेपाल के सुप्रसिद्ध मंदिरों और पर्यटक स्थलों का भ्रमण और दर्शन कर सकते हैं. पैकेज में फ्लाइट किराया, बस, होटल, खाना, गाइड और इंश्योरेंस आदि की सुविधाएं शामिल हैं.

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Nepal- Pashupatinath Darshan Along With Pokhara (NLO10)
कितने दिन का होगा टूर – 4 रात और 5 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 25 दिसंबर, 2023
मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट

ये भी पढ़ें- मात्र ₹21,500 में करें जगन्नाथपुरी से लेकर अयोध्‍या-काशी तक की सैर, IRCTC लेकर आया 11 दिन का टूर पैकेज, जानें डिटेल्स

कितने का है टूर पैकेज
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 36,800 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 36,800 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 37,600 रुपये चुकाने होंगे. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 46,000 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 31,300 रुपये चार्ज है. 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 28,200 रुपये चुकाने होंगे.

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *