Railway New Rules : आज के दौर में सोशल मीडिया हर इंसान की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है. कोई बाहर खाना खा रहा हो या घूमने गया हो, हर पल को कैमरे में कैद करके पोस्ट करने की आदत बन चुकी है. खासकर ‘ब्लॉगर’ और ‘यूट्यूबर’ तो हर सफर की शुरुआत से लेकर अंत तक वीडियो बनाते हैं, ताकि अपने दर्शकों को हर छोटी-बड़ी जानकारी दे सकें. लेकिन अब यही आदत भारी भी पड़ सकती है, खासकर जब बात रेलवे स्टेशन और ट्रेनों की हो.
क्यों लिया गया ये फैसला?
हरियाणा की एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम हाल ही में एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े मामले में सामने आया था. इस मामले के बाद रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां और ज़्यादा सतर्क हो गई हैं. यही कारण है कि अब रेलवे ने उन लोगों से साफ कहा है जो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं – खासकर ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स – कि वह स्टेशन पर या ट्रेन के अंदर कोई भी वीडियो या फोटो न लें.
यह भी पढ़ें – टूर पैकेज से हनीमून का मज़ा दुगुना या झंझट? पढ़िए सही फैसला लेने से पहले, जानिए इससे जुड़े फायदे और नुकसान!
रेलवे का मानना है कि स्टेशन की बनावट, कैमरों की जगह, सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्था या किसी खास तकनीकी जानकारी का वीडियो या फोटो अगर सोशल मीडिया पर आ जाता है, तो दुश्मन देशों या असामाजिक तत्वों के हाथ ये अहम जानकारी लग सकती है.
किसे माना जाएगा नियम उल्लंघन करने वाला?
अगर कोई व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर या ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर वीडियो बना रहा है, तो उस पर कार्रवाई हो सकती है. रेलवे ने अभी जुर्माने को लेकर कोई पक्की घोषणा नहीं की है, लेकिन अगर किसी को वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया तो उस पर दंड लगाया जा सकता है.
स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि वे इस बात पर नज़र रखें कि कोई भी व्यक्ति स्टेशन या ट्रेन के अंदर वीडियो या फोटो न बना रहा हो.
क्या आम यात्रियों को भी सावधान रहना चाहिए?
ज़रूर. आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन होता है और लोग चलते-फिरते वीडियो बना लेते हैं. लेकिन अब यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे ऐसी किसी हरकत से बचें जिससे रेलवे की सुरक्षा को नुकसान पहुंचे. चाहे आप यूट्यूबर हों या आम यात्री, अगर आप ट्रेन या स्टेशन से जुड़ी वीडियो इंटरनेट पर डालते हैं, तो आपको भविष्य में परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
क्या करें और क्या न करें?
-ट्रेन या प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाने से बचें.
-अगर कोई वीडियो बनाना जरूरी हो तो पहले रेलवे से इजाजत लें.
-सोशल मीडिया पर रेलवे से जुड़ी कोई जानकारी शेयर करने से पहले सोचें.
-सुरक्षा से जुड़े किसी भी हिस्से की फोटो या वीडियो कतई पोस्ट न करें.
-रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें.
यह भी पढ़ें – गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को दें ट्रिप का तोहफा, देहरादून की इन 3 जगहों पर पाएं मस्ती और सुकून
सोशल मीडिया पर दिखावे की होड़ में अगर हम देश की सुरक्षा से समझौता करने लगें, तो यह बेहद खतरनाक हो सकता है. रेलवे ने यह फैसला किसी को परेशान करने के लिए नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा के लिहाज से लिया है. इसलिए ब्लॉगर, यूट्यूबर और आम यात्रियों को चाहिए कि वे सजग रहें और नियमों का पालन करें. आपका एक वीडियो देश की सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है. इसलिए सतर्क रहिए, समझदारी दिखाइए, और जिम्मेदार नागरिक बनिए.
Leave a Reply