Last Updated:
पाकिस्तान और बांग्लादेश की महिलाओं से चीनी मर्दों की शादी का ट्रेंड बढ़ रहा है, जिससे चीन चिंतित है. इन शादियों के पीछे संगठित अपराध नेटवर्क हैं, जो महिलाओं को शोषण और वेश्यावृत्ति में धकेलते हैं.

पाकिस्तानी-बांग्लादेशी लड़कियों से शादी के लिए क्यों मरे जा रहे हैं चीनी मर्द?
हाइलाइट्स
- चीनी मर्दों का पाकिस्तानी-बांग्लादेशी महिलाओं से शादी का ट्रेंड बढ़ा.
- इन शादियों के पीछे संगठित अपराध नेटवर्क सक्रिय हैं.
- महिलाओं को शोषण और वेश्यावृत्ति में धकेला जा रहा है.
Why Chinese men are increasingly marrying women from Pakistan and Bangladesh: पाकिस्तान जैसा देश, जहां खाने के भी लाले पड़े रहते हैं, जिसकी जीडीपी ग्रांट के पैसों से चल रही है. वो भारत जैसे विशाल देश से लड़ने की हिम्मत कैसे कर लेता है? ये सवाल आते ही एक ही नाम दिमाग में आता है और वो है चीन का. चीन के ही दम पर पाकिस्तान अक्सर उछला करता है. लेकिन अब यही पाकिस्तान, चीन के लिए नई परेशानी की वजह बन गया है. चीनी मर्दों का पाकिस्तानी और बांग्लादेशी महिलाओं से शादी करने का ट्रेंड अब चीन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. पिछले कुछ सालों में चीन में विवाह दर में गिरावट और लिंग असंतुलन के कारण इस ट्रेंड ने काफी जोर पकड़ा है. लेकिन चीनी मर्दों की इन पाकिस्तानी-बांग्लादेशी पत्नियों से चीन की सरकार क्यों चिंता में है? दरअसल इन विवाहों के पीछे छिपे खतरनाक सच से चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश की सरकारें घबरा गई हैं. आइए इसे समझते हैं.
क्यों बढ़ रहा है ऐसी शादियों का ट्रेंड?
चीन की एक-बच्चा नीति और पारंपरिक ‘बेटा ही पैदा हो’ की सोच के कारण, देश में पुरुषों की संख्या महिलाओं की तुलना में लगभग 35 मिलियन अधिक है. इस लिंग असंतुलन ने ‘बचे हुए पुरुषों’ की एक पीढ़ी को जन्म दिया है, जिन्हें विवाह के लिए उपयुक्त साथी नहीं मिल पा रहे हैं. इस समस्या का समाधान खोजने के प्रयास में, कई चीनी पुरुष विदेशी महिलाओं से विवाह करने पर मजबूर हैं.
पाकिस्तान और बांग्लादेश की महिलाओं को निशाना बनाना
पाकिस्तान और बांग्लादेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं, विशेष रूप से ईसाई समुदाय की महिलाएं, ऐसी शादियां करने को तैयार हो रही हैं. उन्हें बेहतर जीवन, आर्थिक स्थिरता और विदेश में रहने के सपने दिखाकर फंसाया जा रहा है. हालांकि, कई मामलों में ऐसा देखने में आ रहा है कि शादी के बाद ये ‘पाकिस्तानी-बांग्लादेशी दुल्हनें’ देह व्यापार के चंगुल में फंस रही हैं. इन्हें शोषण, दुर्व्यवहार और यहां तक कि वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया जा रहा है.
इकनॉमिक्स टाइम्स की खबर के अनुसार ऐसी शादियों के पीछे संगठित अपराध नेटवर्क सक्रिय हैं, जो महिलाओं को झूठे वादों के साथ फंसाते हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश में कई अवैध विवाह केंद्र और दलाल सक्रिय हैं, जो इन महिलाओं को चीन भेजने में भूमिका निभाते हैं. लेकिन शादी के बाद चीन पहुंचने के बाद, इनमें से कई महिलाओं को मारा-पीटा जा रहा है और उन्हें बंधुआ मजदूरी या वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया जाता है.
सरकारी प्रयास और चुनौतियां
चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश की सरकारें इस समस्या से निपटने के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं. चीन ने अपने नागरिकों को ‘विदेशी पत्नी खरीदने’ से सावधान रहने की चेतावनी दी है और अवैध विवाह केंद्रों पर कार्रवाई शुरू की है. पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी कई दलालों और अवैध विवाह केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. हालांकि, इन अपराधों की गुप्त प्रकृति, सीमित अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सामाजिक-सांस्कृतिक कारकों के कारण, इन प्रयासों को सफलता मिलने में समय लग रहा है.
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें
Leave a Reply