Chaubatia summer vacation paradise of peace and coolness।भीड़ से दूर, सुकून के करीब – नैनीताल के पास बसा है जन्नत जैसा चौबटिया, जहां गर्मियों में मिलती है ठंडी राहत और सुकून

Spread the love


Chaubatia Tour Guide : अगर आप गर्मी की छुट्टियों में किसी शांत, ठंडी और हरे-भरे इलाके की तलाश कर रहे हैं, तो उत्तराखंड में नैनीताल के पास बसी चौबटिया नाम की जगह आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यह जगह इतनी सुंदर, शांत और सुकून देने वाली है कि यहां एक बार पहुंचने के बाद बार-बार आने का मन करता है.

नैनीताल से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चौबटिया, अल्मोड़ा जिले का हिस्सा है. यह जगह समुद्र तल से करीब 1800 मीटर की ऊंचाई पर बसी है और रानीखेत से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर है. चौबटिया का नाम आपने भले ही कम सुना हो, लेकिन जो लोग एक बार यहां पहुंच जाते हैं, वो इस जगह की तारीफ करते नहीं थकते.

यह भी पढ़ें – गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को दें ट्रिप का तोहफा, देहरादून की इन 3 जगहों पर पाएं मस्ती और सुकून

सेब के बाग और हरियाली
चौबटिया सबसे ज़्यादा मशहूर है अपने सेब के बागानों के लिए. यहां के पहाड़ों में सीढ़ीनुमा खेतों में उगते लाल-लाल सेब किसी फिल्मी दृश्य की तरह लगते हैं. यहां अलग-अलग किस्म के सेब उगाए जाते हैं, जिनकी खुशबू और स्वाद दोनों ही खास होते हैं.

यहां का चौबटिया गार्डन भी पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. इस बाग में आपको सेब के अलावा, आड़ू, खुमानी और प्लम जैसे फलों के पेड़ भी देखने को मिलेंगे. साथ ही, इस इलाके की हरियाली और खुले आसमान में उड़ते बादल एक अलग ही अनुभव देते हैं.

शांत माहौल और ठंडी हवा
नैनीताल और अल्मोड़ा जैसी जगहों में जहां गर्मियों में भीड़ लग जाती है, वहीं चौबटिया में अब भी शांति है. यहां का वातावरण इतना साफ और ठंडा होता है कि जून-जुलाई की गर्मी में भी आपको यहां हल्की ठंडक महसूस होगी. सुबह-सुबह की धुंध और पहाड़ों पर छाया हुआ कोहरा इस जगह को और भी खास बना देता है.

एडवेंचर और फोटोग्राफी का मजा
अगर आप घूमने के साथ-साथ एडवेंचर का भी शौक रखते हैं, तो चौबटिया आपके लिए परफेक्ट जगह है. यहां आप ट्रेकिंग कर सकते हैं, जंगलों में हाइकिंग कर सकते हैं और खुली जगहों में कैंपिंग भी कर सकते हैं. साथ ही, यहां की वादियों में खिंची गई तस्वीरें आपकी यादों को हमेशा के लिए कैद कर लेंगी.

पास में देखने लायक जगहें
चौबटिया के पास कई और जगहें हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी ट्रिप को और भी मजेदार बना सकते हैं. जैसे झूला देवी मंदिर, शिव मंदिर, भालू डैम और पिलखोली गांव. यहां की संस्कृति और पहाड़ी जीवनशैली को करीब से देखने का भी अच्छा मौका मिलता है.

यह भी पढ़ें – टूर पैकेज से हनीमून का मज़ा दुगुना या झंझट? पढ़िए सही फैसला लेने से पहले, जानिए इससे जुड़े फायदे और नुकसान!

कैसे पहुंचें चौबटिया
नैनीताल से चौबटिया पहुंचने के लिए आप स्कूटी या बाइक किराए पर ले सकते हैं. इसके अलावा, नैनीताल से रानीखेत के लिए बस भी मिलती है. रानीखेत पहुंचकर आप लोकल टैक्सी या कैब से चौबटिया जा सकते हैं. सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जहां से नैनीताल पहुंचना आसान होता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *