कबीर बेदी ने अपनी पहली शादी और ओपन मैरिज पर किया खुलासा.

Spread the love


नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कबीर बेदी की निजी जिंदगी उनके फिल्मी करियर जितनी ही रोचक और जटिल रही है. चार शादियों, एक ओपन मैरिज और कई गहरे रिश्तों के साथ, उन्होंने हमेशा समाज की पारंपरिक सीमाओं को चुनौती दी है. 79 साल के हो चुके कबीर बेदी ने 70 की उम्र में खुद से 30 साल छोटी ब्रिटिश मूल की राइटर और फिल्म निर्माता परवीन दुसांज से शादी कर दुनिया को हैरान कर दिया. हाल ही में उन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रोतिमा बेदी और परवीन बाबी के करीब आने पर चुप्पी तोड़ी. हाल ही में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया कि ओपन मैरिज हमारे बिखरते रिश्ते की आखिरी मरहमपट्टी थी, जो नाकाम रही.’

कबीर बेदी ने हाल ही में अपनी पहली शादी की दर्दभरी और जटिल कहानी को शेयर किया. 1969 में कबीर बेदी ने फेमस क्लासिकल डांसर और मॉडल प्रोतिमा गुप्ता से की. ये वही रिश्ता था, जो 1970 के दशक में ‘ओपन मैरिज’ के कॉन्सेप्ट को लेकर भारत में पहली बार सुर्खियों में आया था.

‘ओपन मैरिज’ का रास्ता इसलिए अपनाया क्योंकि

कबीर बेदी ने खुलकर बताया कि यह शादी पारंपरिक रूप से शुरू हुई थी लेकिन बाद में दोनों ने ‘ओपन मैरिज’ का रास्ता इसलिए अपनाया क्योंकि उनका रिश्ता पहले से ही टूटने की कगार पर था. फिल्मफेयर से बात करते हुए उन्होंने कहा,

‘जब आप कहते हैं कि हमारी ओपन मैरिज थी तो ये नहीं था कि हम शादी के वक्त ही ऐसे थे. हमने लंबे वक्त तक परंपरागत तरीके से इसे निभाने की कोशिश की. लेकिन जब एक के बाद एक अफेयर होने लगें, तो रिश्ते में ईगो, पजेसिवनेस और तनाव आ ही जाता है.’

कबीर ने स्वीकार किया कि ओपन रिलेशनशिप की अवधारणा को उन्होंने तब अपनाया, जब शादी टूटने की कगार पर थी. उन्होंने कहा,’हमने इसे एक तरह से रिश्ते को बचाने की कोशिश के रूप में अपनाया, लेकिन ये काम नहीं आया’

प्रोतिमा बेदी मॉडल और ओडिसी डांसर थीं. 1998 में हिमालय में हिमस्खलन से उनकी मौत हो गई थी. फाइल फोटो.

जब प्रोतिमा ने छोड़ दिया परिवार, टूट गए थे एक्टर

कबीर ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया कि एक दिन प्रोतिमा ने अचानक उन्हें और बच्चों को छोड़कर ओडिसी नृत्य सीखने के लिए चली गईं.

‘वो दिन बहुत कठिन था. मैंने बस इतना कहा, ‘अगर तुम्हारी आत्मा कहती है कि तुम्हें ये करना है, तो जाओ. मैंने कहा कि मैं बच्चों का ख्याल रखूंगा’

उसके बाद कबीर अपने बच्चों सिद्धार्थ और पूजा की जिम्मेदारी उठाने लगे. उसी समय के आस-पास, वे एक्ट्रेस परवीन बाबी के करीब आ गए, जिसने उनकी ज़िंदगी और भी उलझा दी. दिग्गज एक्टर ने कहा-

‘यह एक और उथल-पुथल बन गया क्योंकि मैंने घर छोड़ दिया, जो बहुत कठिन और दर्दनाक था. लेकिन यह जरूरी हो गया था, उस समय हमारी शादी की स्थिति को देखते हुए, यह बस काम नहीं कर रही थी.’

परवीन बाबी और कबीर का रिश्ता उस वक्त चर्चा में आया जब परवीन मानसिक संघर्षों से जूझ रही थीं. फोटो साभार- रेडिट

प्रोतिमा Vs परवीन

कबीर ने प्रोतिमा और परवीन के बीच तनाव के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ‘परवीन हमेशा प्रोतिमा से परेशान रहती थी क्योंकि उसे विश्वास था कि प्रोतिमा मेरे साथ वापस आना चाहती है और वह इस बारे में बहुत निश्चित थी.’ एक्टर ने आगे कहा- ‘तो प्रोतिमा से मिलने की कोई भी बात भयानक सीन क्रिएट करती थी. लेकिन मेरे लिए ये ज़रूरी था कि मैं अपने बच्चों के लिए प्रोतिमा से मिलता रहूं’.

परवीन ने नहीं निभाई मां की भूमिका

उन्होंने साफ किया कि परवीन ने कभी मां की भूमिका नहीं निभाई, हालांकि बच्चों की उनसे बातचीत रहती थी. उन्होंने बताया-

‘ऐसा समय थे, जब हम साथ थे, प्रोतिमा को बाहर जाना पड़ता था और मुझे बच्चों का ख्याल रखना पड़ता था. लेकिन ऐसा नहीं था कि परवीन बच्चों का ख्याल रखती थी. बेशक, बच्चे उससे मिलते थे और उससे बात करते थे. लेकिन मैं भी उनके साथ अकेले समय बिताना चाहता था. तो यह एक कठिन स्थिति थी, संभालना आसान नहीं था. लेकिन मैंने इसे संभाला. करियर के बीच, भावनाओं से निपटना, बच्चों की जरूरतों से निपटना, एक बड़ा तनाव, एक बड़ा दबाव पैदा करता है. लेकिन यही हमने बनाया और यही हमें जीना और करना पड़ा.’

आपको बता दें कि कबीर बेदी ने अपनी पहली पत्नी प्रोतिमा बेदी से 1969 में शादी की थी. कपल का एक बेटा सिद्धार्थ, और एक बेटी पूजा बेदी, जो बाद में एक्ट्रेस बनीं. हालांकि, उनकी शादी में कठिनाइयां आईं और वे 1974 में अलग हो गए. इस दौरान, कबीर का एक्ट्रेस परवीन बाबी संग रिलेशनशिप में आए, जो उनके सेलिब्रिटी स्टेटस और परवीन की व्यक्तिगत संघर्षों के कारण काफी मीडिया का ध्यान आकर्षित करता था. परवीन के साथ उनके रिश्ते के बाद, कबीर बेदी ने अपनी दूसरी पत्नी, ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसान हम्फ्रीज़ से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा, एडम बेदी है. उनकी चौथी पत्नी परवीन दुसांज से हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *