How to Make Delicious and Creamy Mango Kulfi at Home with Just 4 Ingredients A Step-by-Step Summer Dessert Recipe-गर्मियों में घर पर बनाएं स्वादिष्ट मैंगो कुल्फी.

Spread the love


Last Updated:

Creamy Mango Kulfi at Home with Just 4 Ingredients: गर्मियों में घर पर आसानी से बनने वाली मैंगो कुल्फी की रेसिपी, जिसमें केवल 4 सामग्री की जरूरत होती है. बिना कंडेंस्ड मिल्क और क्रीम के भी यह कुल्फी बेहद स्वादि…और पढ़ें

Mango Kulfi: सिर्फ 4 चीजों से घर पर बनाएं स्वादिष्ट और क्रीमी मैंगो कुल्फी

इस रेसिपी की सबसे खास बात यह है कि यह न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि बाजार की कुल्फी से ज्यादा हेल्दी भी है.

हाइलाइट्स

  • मैंगो कुल्फी बनाने के लिए केवल 4 सामग्री चाहिए.
  • कंडेंस्ड मिल्क और क्रीम के बिना भी स्वादिष्ट कुल्फी.
  • घर पर आसानी से बनाएं हेल्दी और क्रीमी मैंगो कुल्फी.

Summer Dessert Recipe: गर्मियों में कुल्फी का नाम सुनते ही मन में ठंडक का एहसास होता है. बाजार की कुल्फी की जगह अगर आप इसे घर पर आसानी से बनाना चाहते हैं, तो यह रेसिपी आपके लिए है. इसे बनाने के लिए केवल 4 सामग्री की जरूरत होती है, जो ज्यादातर हर घर के किचन और फ्रिज में मौजूद होते हैं. खास बात यह है कि इसमें कंडेंस्ड मिल्क या क्रीम का इस्तेमाल नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी यह बेहद स्वादिष्ट बनती है. इस तरह अगर आपके बच्‍चे कुल्‍फी खाना पसंंद करते हैं तो झटपट ताजा कुल्‍फी बनाएं और उन्‍हें सर्व करें. स्‍वाद ही नहीं, ये सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं यह आसान और स्वादिष्ट मैंगो कुल्फी(Creamy Mango Kulfi Recipe).

इस तरह घर पर बनाएं मैंगो कुल्‍फी- 

सामग्री (Ingredients)-
आम का पल्प (3 मीडियम आकार के आमों का)
फुल फैट दूध (1 लीटर)
मिल्क पाउडर (½ कप)
चीनी (½ कप)

बनाने की विधि (Steps To Make Mango Kulfi)-





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *