Miss World 2025 Nandini Gupta to be Crowned High Hopes for India Know her journey from Kota to Miss World | कौन हैं नंदिनी गुप्ता? जो मिस वर्ल्ड के लिए भारत का कर रहीं प्रतिनिधित्व, जानिए उनका Kota To Miss World तक का सफर

Spread the love


Last Updated:

Miss World 2025 Finale: मिस वर्ल्ड 2025 का फिनाले हैदराबाद में हो रहा है, जिसमें भारत की नंदिनी गुप्ता हिस्सा ले रही हैं. नंदिनी का जन्म कोटा, राजस्थान में हुआ और उन्होंने मिस इंडिया 2023 का खिताब जीता है.

कौन हैं नंदिनी गुप्ता? जो मिस वर्ल्ड के लिए भारत का कर रहीं प्रतिनिधित्व

जानिए, कौन हैं नंदिनी गुप्ता? जो मिस वर्ल्ड के लिए भारत का कर रहीं प्रतिनिधित्व. (News18)

हाइलाइट्स

  • मिस वर्ल्ड 2025 का फिनाले हैदराबाद में हो रहा है.
  • नंदिनी गुप्ता मिस इंडिया 2023 का खिताब जीत चुकी हैं.
  • नंदिनी का जन्म कोटा, राजस्थान में हुआ था.

Miss World 2025 Finale: आज का दिन उन प्रतिभागियों के लिए बेहद खास है, जो मिस वर्ल्ड 2025 की प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं. किसी एक खूबसूरत और प्रतिभाशाली प्रतियोगी के सिर ताज सजेगा. इसकी साक्षी बनेगी सारी दुनिया होगी. बता दें कि, अब से कुछ ही देर में दुनियाभर की सुंदरियों के बीच कड़ा मुकाबला होगा. इसलिए अब सभी की निगाहें उस पल पर टिकी हैं जिस पल इस साल की मिस वर्ल्ड चुनी जाएंगी. 72वें मिस वर्ल्ड का आयोजन इस बार भारत के हैदराबाद तेलंगाना में हो रहा है. भारत की ओर से मिस वर्ल्ड के लिए नंदिनी गुप्ता खड़ी हैं और भारतीय उनके जीतने की कामना कर रहे हैं.

कमाल की बात तो ये हैं कि, मिस वर्ल्ड 2025 की इस प्रतियोगियता में भारत की नंदिनी गुप्ता सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर मिस वर्ल्ड के खिताब में आगे चल रहीं नंदिनी गुप्ता कौन हैं? कहां की रहने वाली हैं नंदिनी गुप्ता? क्या है उनकी जर्नी? नंदिनी गुप्ता ने मिस वर्ल्ड 2025 की प्रतियोगिता तक कैसे तय किया सफर. आइए जानते हैं इस बारे में-

परिवार ही नहीं पूरे देश को नंदिनी पर नाज

फेमिना मिस इंडिया और नंदिनी गुप्ता के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया गया है. इस वीडियो के जरिए नंदिनी के माता-पिता, भाई-बहन और पूरे घर ने दिल से प्यार और दुआओं का उपहार भेजा है. वीडियो में पिता सुमित गुप्ता ‘ऑल द बेस्ट मेरी लाडो’ कहते दिखाई दे रहे हैं. उनकी आवाज पूरे देश की भावना है. वहीं मां रेखा गुप्ता ने उन्हें ‘मेरी चैंपियन’ कहकर गर्व जताया और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

भारत की ओर से मिस वर्ल्ड का प्रतिनिधित्व करने वाली नंदिनी गुप्ता.

कौन हैं नंदिनी गुप्ता, जो भारत का रही प्रतिनिधित्व

नंदिनी गुप्ता का जन्म साल 2003 में राजस्थान के कोटा में हुआ था. नंदनी की शुरुआती शिक्षा कोटा के सेंट पॉल सेकेंडरी स्कूल में हुई थी. 14 साल तक कोटा में रहने के बाद वह अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई आईं. इसके बाद मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की. ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए नंदिनी गुप्ता ने कड़ी मेहनत की. उन्होंने कोटा में रहकर ही इसकी शुरुआत कर दी थी. एक इंटरव्यू के मुताबिक, नंदिनी गुप्ता ने 10 साल की उम्र से ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए तैयारी शुरू कर दी थी.

मिस इंडिया का जीत चुकीं खिताब

21 वर्षीय नंदिनी गुप्ता पर मिस वर्ड जीत के लिए पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. वो भारत को उसका 7वां मिस वर्ल्ड का खिताब दिलाने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. नंदिनी इससे पहले साल 2023 में फेमिना मिस राजस्थान और इसी साल सिर्फ 19 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया का खिबात भी अपने नाम कर चुकी हैं.

मिस वर्ल्ड के लिए नंदिनी गुप्ता का सफर

नंदिनी के पिता का नाम सुमित गुप्ता है. वह एक किसान होने के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं. उनकी मां का नाम रेखा गुप्ता है, जो एक गृहिणी हैं. छोटी बहन का नाम अनन्या गुप्ता है. नंदिनी ने कई टाइटल को हासिल करने के बाद मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता में पहुंची हैं. नंदिनी गुप्ता पहले मिस राजस्थान, फिर मिस इंडिया रह चुकी हैं. उन्होंने इस खिताब को पाने के लिए एक लंबा सफर तय किया है. वह पिछले दो साल से लगातार इसकी तैयारी कर रही थीं. बीते तीन महीने में मुंबई में वॉइस ट्रेनिंग, रैंप वॉक, फिटनेस और प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियों की कड़ी ट्रेनिंग कर रही थीं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

कौन हैं नंदिनी गुप्ता? जो मिस वर्ल्ड के लिए भारत का कर रहीं प्रतिनिधित्व



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *