IPL Final 2025 RCB Vs PBKS Veer Zaara Movie trending on social media people demand from Shreyas Iyer

Spread the love


Trending Video: आईपीएल 2024 का फिनाले सिर्फ क्रिकेट नहीं, अब एक फिल्मी कहानी बन चुका है. सोशल मीडिया पर लोग IPL को अब शाहरुख और प्रीति जिंटा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वीर-ज़ारा’ से जोड़कर देख रहे हैं. वजह भी दिलचस्प है. पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी, वो भी श्रेयस अय्यर की कप्तानी में. KKR के मालिक हैं शाहरुख खान, जो ‘वीर’ थे. अब 2025 में पंजाब किंग्स ने पहली बार फाइनल में एंट्री ली है और उनकी मालकिन हैं प्रीति जिंटा, यानी हमारी ‘जारा’. अब सवाल सबके जेहन में यही है कि क्या श्रेयस अय्यर एक बार फिर ट्रॉफी जीतेंगे, लेकिन इस बार जारा के लिए?

आईपीएल पर छाया वीर-जारा का खुमार!

ये मुकाबला सिर्फ दो टीमों का नहीं है, बल्कि दो फिल्मों, दो सितारों और दो मालिकों की किस्मत का दिलचस्प टकराव बन गया है. पिछले साल शाहरुख के लिए जो सपना पूरा हुआ, अब वही सपना प्रीति जिंटा देख रही हैं और दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही मौकों पर कप्तान एक ही शख्स श्रेयस अय्यर. तो अब फैंस सोशल मीडिया पर चुटकी ले रहे हैं “श्रेयस ने वीर के लिए ट्रॉफी ला दी, अब जारा के लिए भी क्या वही सब कुछ किया जाएगा? ‘वीर-जारा’ फिल्म 2004 में आई थी और तब से एक अमर प्रेम कहानी बन चुकी है. अब 20 साल बाद जारा को मौका मिला है ट्रॉफी जीतने का तो वहीं वीर तीन बार इस खिताब को अपने नाम कर चुका है.

यह भी पढ़ें: दुल्हन ने हाथ पकड़ने से किया इनकार तो दूल्हे ने गोद में उठा लिया, शर्म से पानी पानी हुआ पूरा परिवार

सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

मैदान में जहां एक तरफ बल्ले और गेंद की जंग चलेगी, वहीं सोशल मीडिया पर मीम्स और इमोशंस का तूफान भी साथ-साथ चलेगा. कुछ लोग कह रहे हैं “श्रेयस अगर जारा के लिए ट्रॉफी जीत गया, तो आईपीएल का सबसे बड़ा हीरो बन जाएगा.” तो कुछ मजाक में कह रहे हैं “बॉलीवुड को छोड़ो, अब आईपीएल में ही सीक्वल बन रहा है. ‘वीर-जारा पार्ट-2, ट्रॉफी के लिए तकरार. क्रिकेट में अब इश्क, इमोशन और IPL का मेल देखने को मिलेगा और कहानी का अंत क्या होगा, ये तो फाइनल में ही पता चलेगा. बस दिल थाम के बैठ जाओ, क्‍योंकि ‘वीर-ज़ारा’ अब मैदान पर लौट आई है इस बार क्रिकेट की जर्सी में बगैर किसी लिखित ड्रामे के…

यह भी पढ़ें: हमने ही तो बंद कर रखा है… पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कराची एयरपोर्ट पर नहीं मिला पानी, लोगों ने ले ली मौज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *