Last Updated:
Year-Round Blooming Plants For Home: जून का महीना गर्मी और उमस के साथ आता है, लेकिन यह समय अपने गार्डन या बलकनी को खूबसूरत फूलों से सजाने के लिए भी बेहतरीन है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी बलकनी सालभर खिलखिलाती रहे…और पढ़ें

ये पौधे न केवल आपकी बलकनी को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि इन्हें मेंटेन करना भी बेहद आसान है.
हाइलाइट्स
- जून में मधुकामनी, बोगनवेलिया, इक्जोरा, चांदनी, गार्डेनिया लगाएं.
- ये पौधे कम देखभाल में भी सालभर फूल देते हैं.
- पौधों को सही मात्रा में पानी और धूप दें.
Best Balcony Plants For June: अक्सर हम सोचते हैं कि गर्मी में पौधे या बागवानी करना समय की बर्बादी है और ये ही सोचकर हम बगीचे में कोई भी नया पौधा नहीं लगाते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्मी के मौसम में कई ऐसे पौधे हैं जो न सिर्फ आसानी से लग जाते हैं बल्कि सालभर फूल भी देते हैं. ये रंग बिरंगे फूल आपके बगीचे को खुशनुमा तो बनाते ही है, साथ ही दूर दूर तक खुशबू भी बिखेरते हैं. अगर आप भी अपने बगीचे में कुछ नया पौधा वो भी सालभर फूल देने वाला, लगाना चाहते हैं तो जून के महीने में जरूर लगाएं इन्हें. ये पौधे न केवल आपकी बलकनी को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि इन्हें मेंटेन करना भी बेहद आसान है.
-ये पौधे कम देखभाल में भी लंबे समय तक चलते हैं और नियमित रूप से फूल देते हैं.
-इन पौधों से आपकी बलकनी या गार्डन को रंगीन और आकर्षक लुक मिलता है.
-मधुकामनी और गार्डेनिया जैसे पौधे घर को प्राकृतिक खुशबू से भर देते हैं.
-ये पौधे घर के तापमान को भी नियंत्रित करने में मदद करते हैं.
कैसे करें देखभाल?
पौधों को सही मात्रा में पानी दें, लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी न डालें.
पौधों को समय-समय पर खाद दें ताकि उनकी ग्रोथ अच्छी हो.
धूप और छांव का सही संतुलन बनाए रखें.
समय-समय पर पौधों की छंटाई करें ताकि वे अच्छे से खिल सकें.
Leave a Reply