गर्मी में बगीचे के लिए सर्वश्रेष्ठ पौधे: मधुकामनी, बोगनवेलिया, इक्जोरा.

Spread the love


Last Updated:

Year-Round Blooming Plants For Home: जून का महीना गर्मी और उमस के साथ आता है, लेकिन यह समय अपने गार्डन या बलकनी को खूबसूरत फूलों से सजाने के लिए भी बेहतरीन है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी बलकनी सालभर खिलखिलाती रहे…और पढ़ें

जून में बालकनी सजाएं इन 5 पौधों से, सालभर खिलते हैं फूल

ये पौधे न केवल आपकी बलकनी को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि इन्हें मेंटेन करना भी बेहद आसान है.

हाइलाइट्स

  • जून में मधुकामनी, बोगनवेलिया, इक्जोरा, चांदनी, गार्डेनिया लगाएं.
  • ये पौधे कम देखभाल में भी सालभर फूल देते हैं.
  • पौधों को सही मात्रा में पानी और धूप दें.

Best Balcony Plants For June: अक्‍सर हम सोचते हैं कि गर्मी में पौधे या बागवानी करना समय की बर्बादी है और ये ही सोचकर हम बगीचे में कोई भी नया पौधा नहीं लगाते. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि गर्मी के मौसम में कई ऐसे पौधे हैं जो न सिर्फ आसानी से लग जाते हैं बल्कि सालभर फूल भी देते हैं. ये रंग बिरंगे फूल आपके बगीचे को खुशनुमा तो बनाते ही है, साथ ही दूर दूर तक खुशबू भी बिखेरते हैं. अगर आप भी अपने बगीचे में कुछ नया पौधा वो भी सालभर फूल देने वाला, लगाना चाहते हैं तो जून के महीने में जरूर लगाएं इन्‍हें. ये पौधे न केवल आपकी बलकनी को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि इन्हें मेंटेन करना भी बेहद आसान है.

मधुकामनी (Madhukamini)

मधुकामनी एक ऐसा पौधा है जो छोटे-छोटे सफेद फूलों से भरा रहता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसके फूल बहुत ज्यादा खुशबूदार होते हैं. यह पौधा न केवल आपके गार्डन की शोभा बढ़ाता है बल्कि इसकी खुशबू पूरे घर को महका देती है. इसे धूप और हल्की छांव में आसानी से उगाया जा सकता है.
बोगनवेलिया (Bougainvillea)

अगर आप अपनी बलकनी या गार्डन को रंगीन और आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो बोगनवेलिया का पौधा जरूर लगाएं. इसमें 40 से ज्यादा रंगों के फूल आते हैं, जो आपकी जगह को एक जीवंत लुक देते हैं. यह पौधा गर्मी के मौसम में भी आसानी से पनपता है और ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. इसे धूप वाली जगह पर लगाना चाहिए ताकि यह जल्दी और बेहतर तरीके से खिल सके.
इक्जोरा (Ixora)

इक्जोरा एक ऐसा पौधा है जिसमें रेड, पिंक, व्हाइट, येलो और गोल्डन रंग के फूल आते हैं. ये फूल गुच्छों में खिलते हैं और देखने में बेहद आकर्षक लगते हैं. यह पौधा सूरज की रोशनी में तेजी से बढ़ता है और सालभर फूल देता है. इसे नियमित रूप से पानी देना और थोड़ी-थोड़ी छंटाई करना काफी है.
चांदनी (Chandni)

चांदनी का पौधा अपने सफेद छोटे-छोटे फूलों के लिए जाना जाता है. यह पौधा इतना खूबसूरत होता है कि पूरा प्लांट गुलदस्ते जैसा दिखता है. इसे धूप और छांव दोनों में उगाया जा सकता है. चांदनी का पौधा कम देखभाल में भी सालभर फूल देता है. इसकी महक और सुंदरता किसी भी गार्डन को खास बना देती है.
गार्डेनिया (Gardenia)

गार्डेनिया जिसे गंधराज भी कहते हैं, अपने गुलाब जैसे दिखने वाले सफेद फूलों के लिए प्रसिद्ध है. इसकी महक बेहद खुशबूदार होती है और यह पौधा आपके गार्डन को एक क्लासिक टच देता है. इसे ऐसी जगह लगाएं जहां पर्याप्त धूप आती हो और मिट्टी में नमी बनी रहे.
इन पौधों को लगाने के फायदे:
-ये पौधे कम देखभाल में भी लंबे समय तक चलते हैं और नियमित रूप से फूल देते हैं.
-इन पौधों से आपकी बलकनी या गार्डन को रंगीन और आकर्षक लुक मिलता है.
-मधुकामनी और गार्डेनिया जैसे पौधे घर को प्राकृतिक खुशबू से भर देते हैं.
-ये पौधे घर के तापमान को भी नियंत्रित करने में मदद करते हैं.

कैसे करें देखभाल?
पौधों को सही मात्रा में पानी दें, लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी न डालें.
पौधों को समय-समय पर खाद दें ताकि उनकी ग्रोथ अच्छी हो.
धूप और छांव का सही संतुलन बनाए रखें.
समय-समय पर पौधों की छंटाई करें ताकि वे अच्छे से खिल सकें.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

जून में बालकनी सजाएं इन 5 पौधों से, सालभर खिलते हैं फूल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *