Trending Video: सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना कई हैरतअंगेज और रोमांच से भरे वीडियो सामने आते हैं, लेकिन कुछ दृश्य इतने रोंगटे खड़े कर देने वाले होते हैं कि देखने वाले की सांसें थम जाएं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तूफान की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मगरमच्छों के बाड़े में घुसकर उन्हें मांस खिला रहा है. वो भी बिना किसी सुरक्षा के. न कोई हथियार, न कोई बचाव का इंतजाम और न ही डर का नामोनिशान. चारों तरफ खूंखार, लंबे-चौड़े, भारी भरकम मगरमच्छ हैं जो किसी भी पल जानलेवा हमला कर सकते हैं, लेकिन वो शख्स बिल्कुल शांत और आत्मविश्वास से भरा हुआ नजर आता है, मानो ये उसका रोज का काम हो.
मगरमच्छ के बाड़े में घुसा शख्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि कथित तौर पर एक संकरे से लकड़ी के रास्ते से होते हुए वह शख्स मगरमच्छों के बाड़े के अंदर पहुंचता है. वहां पहले से कई मगरमच्छ मौजूद हैं. कुछ पानी में डूबे हुए हैं तो कुछ बाहर आकर उसके करीब आ चुके हैं. हर मगरमच्छ की आंखों में शिकारी झलक और शरीर में जबरदस्त ताकत नजर आती है. मगर ये शख्स बगैर डरे, बड़े ही आराम और सलीके से मांस के टुकड़े उठाता है और एक-एक करके मगरमच्छों की ओर बढ़ाता है. और चौंकाने वाली बात ये है कि कोई मगरमच्छ उसे नुकसान नहीं पहुंचाता. वे शांति से मांस लेते हैं, मानो वो शख्स उनका कोई पुराना जानकार हो.
Bhai ka Yamraj ke sath Uthna Baithna hai😂😂 pic.twitter.com/t19fVpc1X4
— Guru Ji (@Guruji___) June 1, 2025
लगता है मगरमच्छों का मिलने वाला है
लोग इस वीडियो को देखकर दंग हैं. कोई इसे बहादुरी की मिसाल बता रहा है तो कोई इसे बेवकूफी की हद करार दे रहा है. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ हैरान हैं, कुछ रोमांचित और कुछ डरे हुए हैं. कई यूजर्स का मानना है कि ये शख्स या तो इन मगरमच्छों को बहुत अच्छे से जानता है या फिर जानबूझकर अपनी जान खतरे में डाल रहा है ताकि इंटरनेट पर लाइमलाइट मिल सके.
यह भी पढ़ें: हमने ही तो बंद कर रखा है… पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कराची एयरपोर्ट पर नहीं मिला पानी, लोगों ने ले ली मौज
यूजर्स ने कहा बेवकूफी है ये
वीडियो को @Guruji___ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये तो यमराज का चचिया ससुर लगता है. एक और यूजर ने लिखा…लगता है मगरमच्छ अभी मूड में नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई मर जाएगा, क्यों कर रहा है ऐसी हरकतें.
यह भी पढ़ें: दुल्हन ने हाथ पकड़ने से किया इनकार तो दूल्हे ने गोद में उठा लिया, शर्म से पानी पानी हुआ पूरा परिवार
Leave a Reply