Driver left the car in the middle of the road at traffic light and went to get alcohol causing traffic jam video viral | लाल बत्ती पर लगी शराब की तलब, ट्रैफिक के बीच कार छोड़कर बेवड़े ने किया चौराहा जाम

Spread the love


Trending Video: भारत में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाना कोई नई बात नहीं, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है उसने हद ही पार कर दी. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स का शराब के लिए प्यार देखने लायक है. ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी रोकते ही जैसे ही लाल बत्ती आई, जनाब ने बिना किसी हिचक के अपनी कार को बीच सड़क में छोड़ दिया और सीधे शराब के ठेके की ओर भाग पड़े. हद तो तब हो गई जब पता चला कि ग्रीन सिग्नल होने में सिर्फ 6 सेकंड बचे थे. बावजूद इसके बेवड़े को अपनी कार और ट्रैफिक जाम से ज्यादा शराब पीने की ललक थी. अब यूजर्स इस शख्स का कमेंट बॉक्स में भूत बना रहे हैं.

ट्रैफिक सिग्नल पर शराब लेने चला गया कार सवार

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रैफिक लाइट लाल होते ही कार रुकती है. बाकी लोग अपनी सीट बेल्ट कस कर ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रहे होते हैं, लेकिन वीडियो बनाने वाले शख्स की कार के आगे वाला ड्राइवर साइड का दरवाजा खोलकर सड़क के दूसरी ओर बने ठेके पर शराब लेने चला जाता है. वो न तो गाड़ी बंद करता है, न जाम की चिंता करता है, बस सीधे सड़क पार करता है और शराब के ठेके की तरफ दौड़ जाता है, जैसे लॉटरी लग गई हो.

चौराहा हुआ जाम

जैसे ही बत्ती हरी होती है, पीछे गाड़ियों की लाइन लंबी हो जाती है. हॉर्न की बारिश शुरू हो जाती है, लेकिन हमारी कहानी का नायक तो ठेके के अंदर मस्त खड़ा होता है शायद सोच रहा है कि 6 सेकंड तो जिंदगी में क्या ही होते हैं यार! ये सारा वीडियो ट्रैफिक में फंसे एक शख्स ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो नोएडा का बताया जा रहा है. जहां आए दिन ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ते देखना अब आम बात हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: यमराज का चचिया ससुर…मगरमच्छों के बीच जाकर खाना खिलाता दिखा शख्स, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप

यूजर्स ने लगाई क्लास

वीडियो को @GreaterNoidaW नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…नोएडा में नवाबों की कमी नहीं है. एक और यूजर ने लिखा…अब लखनऊ नहीं, नोएडा को नवाबों का शहर घोषित कर देना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…पकड़कर पट्टे से मारो, सारा नशा उतर जाएगा.

यह भी पढ़ें: मौत को छूकर टक से वापस…तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, फिर ऐसे बच गई जान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *