Wife caught husband red handed cheating on her with smart toothbrush goes viral

Spread the love


Trending Video: ब्रिटेन में एक औरत को अपने पति पर शक हो गया. उसे लगने लगा कि उसका पति शायद उसे धोखा दे रहा है. लेकिन उसने अपने पति को किसी होटल में या फोन कॉल से नहीं पकड़ा. उसने इलेक्ट्रिक टूथब्रश की मदद से उसका राज खोल दिया. दरअसल, ये औरत अपने बच्चों की ब्रश करने की आदत को ठीक करने के लिए स्मार्टफोन से जुड़े एक खास ऐप का इस्तेमाल कर रही थी.  खबर दिलचस्प है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी.

स्मार्ट टूथब्रश से महिला ने धोखेबाज पति को रंगे हाथों पकड़ा

odditycentral के मुताबिक इस ऐप से वो देख सकती थी कि बच्चे कब ब्रश कर रहे हैं और कितनी देर तक. लेकिन एक दिन उसने देखा कि टूथब्रश का इस्तेमाल अजीब समय पर हो रहा है, जैसे सुबह स्कूल के वक्त या तब जब उसके पति ऑफिस में होने चाहिए थे. शुरू में तो उसे लगा कोई गलती होगी, लेकिन जब उसने बार-बार टाइमिंग देखी तो समझ आ गया कि कुछ गड़बड़ है. बाद में पता चला कि उसका पति उस समय घर पर किसी और के साथ होता था और उसके ब्रश का इस्तेमाल हो रहा था.

ऐसे खुले कांड के काले राज

उस महिला ने देखा कि उसके पति का टूथब्रश हर हफ्ते शुक्रवार की सुबह अजीब टाइम पर चल रहा है. ये वही वक्त था जब उसके पति को ऑफिस में होना चाहिए था. पहले-पहले उसे लगा कि शायद कोई गलती होगी चलो एक दिन देर से ब्रश कर लिया, कौन सी बड़ी बात है. लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, उसे एक पैटर्न समझ आने लगा कि हर शुक्रवार सुबह एक जैसे टाइम पर टूथब्रश चल रहा है. तब उसे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ जरूर है. असलियत पता चली कि उसका पति महीनों से शुक्रवार को ऑफिस जा ही नहीं रहा था, बल्कि घर पर ही था और वहां अकेला भी नहीं था! वो किसी महिला सहकर्मी के साथ घर पर वक्त बिता रहा था. उसे यकीन था कि घर खाली रहेगा, इसलिए वहीं अपनी प्लानिंग करता था.

यह भी पढ़ें: मौत को छूकर टक से वापस…तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, फिर ऐसे बच गई जान

यूजर्स भी हैरान

मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा…बताओ, किस कदर नीच लोग इस दुनिया में भरे पड़े हैं. एक और यूजर ने लिखा…एक टूथब्रश ने बसा बसाया घर उजाड़ दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अब ये भाई कभी टूथब्रश को हाथ नहीं लगाएगा.

यह भी पढ़ें: यमराज का चचिया ससुर…मगरमच्छों के बीच जाकर खाना खिलाता दिखा शख्स, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *