Trending Video: भारत के लोगों का जुगाड़ करने का हुनर किसी से छुपा नहीं है. यहां लोग हर छोटी-बड़ी चीज को अपनी जरूरत और दिमाग से बना लेते हैं. चाहे वो बाइक हो, गाड़ी हो या घर के काम की कोई चीज, जुगाड़ हर जगह चलता है. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. एक आदमी ने तेल के पुराने कनस्तर या टिन को इस्तेमाल करके एक हवादार कूलर बना दिया है. यह कनस्तर कूलर इतना जबरदस्त है कि बहुत तेज गर्मी में भी ठंडी हवा देता है. जो भी इसे देखता है, वो कहता है. “ये तो असंभव है!”
शख्स ने कनस्तर से बनाया कूलर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स ने पुराने कनस्तर को असली कूलर जैसा बना दिया है. इस कूलर की खास बात ये है कि इसके तीनों तरफ घास की खिड़कियां लगी हैं, जिससे ठंडी हवा बाहर आती है. ऊपर की तरफ एक मोटर लगी है जो पानी छोड़ती रहती है और वो पानी घास में जाकर उसे ठंडा कर देता है. मतलब, ये पूरा कूलर तो है, लेकिन इसका डिजाइन अलग है क्योंकि इसकी बॉडी एक कनस्तर है.
इस वीडियो को अब तक 1 लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोग इस जुगाड़ को देखकर बहुत हैरान हैं. कमेंट बॉक्स में भी कई मजेदार बातें लिखी जा रही हैं. कुछ लोग इस नए तरीके पर खूब हंस रहे हैं और मजे ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मौत को छूकर टक से वापस…तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, फिर ऐसे बच गई जान
यूजर्स बोले, करंट मारेगा तो सारी होशियारी निकल जाएगी
वीडियो को Md Taliwan Ansari नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई जब करंट लगेगा तो सारी टेक्नोलॉजी पता लग जाएगी. एक और यूजर ने लिखा…150 रुपया देगा इसका. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ये काम भारत के बेरोजगार ही कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यमराज का चचिया ससुर…मगरमच्छों के बीच जाकर खाना खिलाता दिखा शख्स, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप
Leave a Reply