Model Wear Condom In Her Foot Know The Reason Why Video Going Viral On Social Media

Spread the love


Model Wear Condom In Her Foot: आज के दौर में बहुत से लोग सोशल मीडिया पर अपना बहुत सारा वक्त बताते हैं. फिर चाहे वह बच्चे हो, जवान हो या फिर बुजुर्ग हो.  सोशल मीडिया पर इन दिनों बात की जाए तो बहुत सी चीजें नजर आ जाती हैं. जिनमें तरह-तरह की जानकारियां तो तरह-तरह की ऐसी बातें होती हैं. जो शायद आप कभी सोच भी ना सकें. भारत में खासतौर पर पॉडकास्ट का  ट्रेंड काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

और पॉडकास्ट में अलग-अलग पॉडकास्ट अलग-अलग फील्ड के लोगों को बुलाते हैं. उनके अनुभवों को जानते हैं और उनसे कुछ अजीब तरह के या कहें अनसुने किस्से कहानियां सुनाते हैं. ऐसे ही एक पॉडकास्ट में एक मॉडल का जिक्र हुआ है. जिसने अपने पैर में पहन लिया था कंडोम. मॉडल ने क्यों अपने पैर में  पहन लिया था कंडोम वीडियो हो रहा है वायरल. 

मॉडल ने पैर में पहना कंडोम लेकिन क्यों?

भारत में सेक्स को लेकर बात करना आज भी एक टैबू माना जाता है. इसीलिए आपने देखा होगा लोग इस तरह की बातें दबे चुपके अकेले में दोस्त यारों के बीच में ही करते हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया के इस जमाने में बहुत से डॉक्टर जो कि अब सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन गए हैं. खुलकर बात करते नजर आते हैं. ऐसी ही एक डॉक्टर तनया नरेंद्र हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम वर्ल्ड डॉ क्यूटरस(dr_cuterus) के नाम से जानता है. हाल ही में वह यूट्यूबर पॉडकास्टर पत्रकार शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शामिल हुई थी.

यह भी पढ़ें: कोहली के फैन का खूनी खेल! कलाई काटकर पोस्टर पर लगाया लाल तिलक, पागलपन का वीडियो वायरल

जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से साझा किया. जहां उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि बहुत से लोगों को पता नहीं होता कि उनके पेनिस का साइज क्या है. उस हिसाब से उन्हें कौनसा कंडोम पहनना चाहिए. कई लोग छोटा कंडोम पहन लेते हैं यह दिखाने के लिए कि उनका पेनिस बड़ा है. उन्होंने बताया पेनिस के साइज वाले साइज का कंडोम का लेना चाहिए है. इसी बीच उन्होंने एक माॅडल का जिक्र किया जिसने अपने पैर में कंडोम पहन लिया था. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.

यह भी पढ़ें: एलन मस्क के साथ विवाद के बीच ट्रंप का 34 साल पुराना वीडियो वायरल, इस शख्स के साथ पार्टी करते आए नजर

किसलिए पहना पैर में कंडोम?

डॉक्टर तनया नरेंद्र  ने बताया उस डॉक्टर मॉडल ने अपने पैर में इसलिए कंडोम पहना. वह यह बताना चाह रही थी  तुम्हारे पेनिस साइज कितना भी बड़ा हो. अगर यह कंडोम मेरे पैर में आ गया तो तुम्हारे पेनिस में भी आ सकता है. हालांकि उन्होंने इस मॉडल का नाम नहीं बताया. ना ही यह बात कब की है उन्होंने इस बारे में कुछ जिक्र किया. 

यह भी पढ़ें: गुजरात की सड़कों पर दिखा खौफनाक नजारा, सड़क पर घूमते दिखे खूंखार दरिंदे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *