Anupama को बेटी ने सड़क पर दिया धक्का, प्रार्थना के गर्भवती होने का राज आया सामने..!

Spread the love


Last Updated:

Anupama Written Update 11 June, 2025 : कल के शो में राही और अनुपमा की टकराहट, मिलन और फिर जुदाई के बीच प्रार्थना की प्रेग्नेंसी और अबॉर्शन का मुद्दा. देखें और क्या-क्या हुआ-

Anupama को बेटी ने सड़क पर दिया धक्का, प्रार्थना के गर्भवती होने का हुआ खुलासा

राही ने अनुपमा को दिया धक्का…(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

  • अनुपमा को बेटी राही ने धक्का दिया और रिश्ता तोड़ा.
  • प्रार्थना की प्रेग्नेंसी और अबॉर्शन का मुद्दा सामने आया.
  • गौतम ने प्रार्थना और किंजल को क्लिनिक के बाहर देखा.

Anupama Written Update 11 June, 2025 : स्टार प्लस के फेमस सीरियल अनुपमा के 12 जून, बुधवार के एपिसोड में एक साथ कई इमोशनल और शॉकिंग मोड़ देखने को मिले. एक ओर जहां अनुपमा और राही की मुलाकात ने दिल को छू लेने वाला पल रचा, वहीं दूसरी ओर प्रार्थना की प्रेग्नेंसी और उसका अबॉर्शन का फैसला कहानी में नया तूफान लेकर आया. आइए जानते हैं आज के एपिसोड की बड़ी हाइलाइट्स.

अनुपमा जब पंडित मनोहर के घर खाना बनाने के सिलसिले में गई, तो रास्ते में उसकी मुलाकात राही से हो जाती है. पहली नजर में ही राही का गुस्सा फूट पड़ता है- वो अपनी मां पर आरोप लगाती है कि उन्होंने उसे अकेला छोड़ दिया था. लेकिन जब अनुपमा प्रार्थना करती है कि आज वो भगवान से अपनी बेटी से मिलने की मन्नत मांगकर निकली थी, तो राही का दिल पिघल जाता है. दोनों मां-बेटी एक दूसरे से लिपटकर रोती हैं, लेकिन ये मिलन ज्यादा देर नहीं टिकता.

राही ने धक्का देकर तोड़ा रिश्ता

जैसे ही राही को अतीत की कड़वी यादें सताने लगती हैं- जहां अनुपमा की वजह से उसके ससुराल में दरार आई थी. उसका प्यार फिर से गुस्से में बदल जाता है. वो अनुपमा को ताने देती है, उसे धक्का देती है और साफ-साफ कह देती है कि वो अब कभी दोबारा न लौटे. “आपके बिना ही दोनों परिवार खुश हैं,” ये कहकर राही अपनी मां से हर रिश्ता तोड़ देती है.

प्रेम की एक झलक की ख्वाहिश

जब अनुपमा को पता चलता है कि प्रेम भी वहां मौजूद है, तो वो उसे दूर से देखने की जिद करती है. लेकिन राही उसे मना कर देती है. अनुपमा छुपकर अपने दामाद को देखती है और फूलों का गुलदस्ता भिजवाने की कोशिश करती है. राही उस गुलदस्ते को छीनकर फेंक देती है- इस दृश्य ने अनुपमा का दिल पूरी तरह तोड़ दिया.

प्रार्थना की प्रेग्नेंसी से हिला कृष्ण कुंज

कृष्ण कुंज में भी हालात बदल रहे हैं. प्रार्थना को पता चलता है कि वो प्रेग्नेंट है और वो ये राज किंजल को बताती है. प्रार्थना कहती है कि गौतम ने जबरदस्ती की थी और वो इस बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती. किंजल, भावुक होकर उसकी बातों का सपोर्ट करती है और दोनों मिलकर डॉक्टर के पास जाती हैं. लेकिन गौतम उन्हें क्लिनिक के बाहर देख लेता है और उसके मन में शक की एक नई कहानी बननी शुरू हो जाती है.

homeentertainment

Anupama को बेटी ने सड़क पर दिया धक्का, प्रार्थना के गर्भवती होने का हुआ खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *