Last Updated:
क्या आप सोच सकते हैं कि एक मशहूर सिंगर जिसकी आवाज करोड़ों दिलों को छूती है, वो कभी अपनी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था? एक वक्त ऐसा भी आया जब डॉक्टर्स ने उसके सामने 6 महीने की मोहलत रख दी- या तो अपनी जिंदगी बदलो, या फिर तैयार रहो सबसे बुरे के लिए. आइए जानते हैं ये कहानी किसकी है.

Asianet news के मुताबिक, अदनान सामी ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक वक्त उनका वजन 230 किलो तक पहुंच चुका था. बढ़ते वजन के कारण उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही थी, लेकिन वे इसे हल्के में लेते रहे. उस समय वे अपने खान-पान और जीवनशैली पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे थे…(PC- Instagram)

जब डॉक्टर्स ने उनका हेल्थ रिपोर्ट देखा, तो उन्होंने बेहद गंभीरता से कहा कि अगर अदनान ने अपनी लाइफस्टाइल नहीं बदली, तो वे अगले 6 महीनों में मर सकते हैं. ये बात उनके पिता के सामने कही गई, जिससे अदनान को शर्मिंदगी और गुस्सा दोनों महसूस हुआ. (PC- Instagram)

डॉक्टर की इतनी गंभीर चेतावनी के बावजूद अदनान ने उसे गंभीरता से नहीं लिया. वे सीधे एक बेकरी गए और वहां बहुत सारा खाना खा लिया. उन्हें ऐसा लग रहा था कि डॉक्टर सिर्फ डराने के लिए ऐसा कह रहे हैं. (PC- Instagram)

जब अदनान ने डॉक्टर की बात को नजरअंदाज किया, तब उनके पिता ने उनसे गुस्से में पूछा – “क्या तुम भगवान से नहीं डरते?” ये सवाल अदनान के मन में गूंजता रहा और पहली बार उन्होंने खुद की सेहत को गंभीरता से सोचना शुरू किया. (PC- Instagram)

अदनान ने ये भी बताया कि उनका वजन इतना ज्यादा हो गया था कि वे लेटकर सो नहीं पाते थे. उन्हें सालों तक बैठकर ही सोना पड़ता था. ये स्थिति न सिर्फ शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें परेशान कर रही थी. (PC- Instagram)

एक दिन उनके पिता ने बेहद भावुक होकर कहा कि वे अपने बेटे को दफनाना नहीं चाहते. ये बात सुनकर अदनान की आंखें खुल गईं. उन्होंने महसूस किया कि अब अगर वे नहीं बदले, तो सब कुछ खत्म हो सकता है. (PC- Instagram)

अदनान ने न सिर्फ अपने लिए बल्कि अपने परिवार के लिए भी जीने का संकल्प लिया और धीरे-धीरे 120 किलो वजन कम किया. उन्होंने अपनी जीवनशैली पूरी तरह बदल दी और एक नई शुरुआत की. (PC- Instagram)

अदनान पर अक्सर ये आरोप लगते रहे कि उन्होंने सर्जरी से वजन घटाया, लेकिन उन्होंने इन सभी अफवाहों को खारिज किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने सिर्फ पौष्टिक भोजन और अनुशासन की मदद से वजन कम किया, बिना किसी सर्जरी के. (PC- Instagram)
Leave a Reply