Last Updated:
Viral street food: महाराष्ट्र में एक वेंडर ने मेदु वड़ा में नूडल्स और मेयो भरकर अनोखा बर्गर बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस नए फ्यूजन को लेकर लोग हैरान, उत्साहित और गुस्से से भरे हुए हैं.

मेदु वड़ा नूडल्स बर्गर
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा स्ट्रीट फूड वायरल हो रहा है, जिसने खाने के शौकीनों को चौंका दिया है. यह डिश है- मेदु वड़ा नूडल्स बर्गर. पारंपरिक दक्षिण भारतीय व्यंजन मेदु वड़ा को इस नए अवतार में देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. महाराष्ट्र के एक स्ट्रीट वेंडर ने ऐसा प्रयोग किया है जो शायद ही किसी ने पहले सोचा हो. उसने वड़ा को दो हिस्सों में काटा, उसमें चटनी और मेयोनीज की परत लगाई, फिर उसमें नूडल्स भर दिए और इसे बर्गर की तरह परोस दिया.
वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- ये तो अत्याचार है
इस नई डिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो को ‘@thegreatindianfoodie’ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में वेंडर अपने ठेले पर बड़े प्यार से मेदु वड़ा को आधा काटता है, फिर उसमें चटनी, मेयो और ताज़ा बने नूडल्स भरता है. फिर वह इसे नारियल की चटनी के साथ परोसता है. इस मज़ेदार फ्यूजन डिश की कीमत केवल ₹20 रखी गई है, और लोग इसे खरीदने के लिए लाइन लगाए खड़े हैं.
Leave a Reply