संजीव कुमार-धर्मेंद्र की हीरोइन, सुंदर इतनी कि चांद भी शरमा जाए, जलती थीं हेमा मालिनी

Spread the love


Last Updated:

हिंदी सिनेमा की वो हसीना जिन्हें ‘किस गर्ल’ के नाम से जाना जाता था, ने 1960-70 के दशक में हिंदी सिनेमा में काम किया. उन्होंने बॉबी फिल्म में ऋषि कपूर की मां का रोल निभाया. उनका असली नाम ऊषा साहनी था.

ऋषि की 'मां' कहलाई 'Kiss गर्ल', धर्मेंद्र देते इतने भाव कि हेमा को होती जलन

हाइलाइट्स

  • सोनिया साहनी को ‘किस गर्ल’ के नाम से जाना जाता था.
  • उन्होंने बॉबी फिल्म में ऋषि कपूर की मां का रोल निभाया.
  • धर्मेंद्र के अटेंशन से हेमा मालिनी को जलन होती थी.

फिल्मों में काम करते-करते स्टार्स को उनके किरदारों और रोल की खासियत के जरिए ही पहचान मिलने लगती है. एक एक्ट्रेस ऐसी ही थीं, जिन्हें हिंदी सिनेमा में ‘किस गर्ल’ के नाम से जाना जाता था. वह 1960-70 के दशक में खूब कर रही थीं. देखने में एकदम खूबसूरत और बेहद टेलेंटिंड. उनकी पर्सनल जिंदगी में किसी फिल्म से कम नहीं हैं. वह शाही खानदान से आती थीं और राजमाता थीं. चलिए इस बला की खूबसूरत एक्ट्रेस से रूबरू करवाते हैं.

ये हैं सोनिया साहनी जिन्होंने 34 साल तक काम किया.उन्होंने बॉबी फिल्म में ऋषि कपूर की मां का रोल प्ले किया था, जिसे आजतक लोग भूला नहीं पाए हैं. इसके अलावा उनकी डेब्यू फिल्म जोहर-महमूद इन गोवा थी. जहां वह महमूद और आई एस जोहर जैसे कलाकारों के साथ नजर आई थीं. आगे चलकर उन्होंने मालिक, बुड्ढा मिल गया, धर्म कर्म, चाचा भतीजा और जंगल में मंगल जैसी फिल्मों में काम किया. सोनिया साहनी ने करियर में धर्मेंद्र, संजीव कुमार, राज कपूर, राज कुमार और देवानंद जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया.

असली नाम
सोनिया साहनी का असली नाम ऊषा साहनी था. वह 31 अगस्त 1946 में श्रीनगर के एक सिख परिवार में पैदा हुईं. कहते हैं कि सोनिया की मां पेशावर की तो पिता लाहौर में रहते थे. लेकिन जब दोनों ने शादी की तो ईसाई धर्म अपना लिया. फिर दोनों के 8 बच्चे हुए. इन सभी बच्चों में सोनिया सबसे छोटी थीं. उनकी 6 बहनें और 2 भाई हुए. श्रीनगर से पढ़ाई करने के बाद सोनिया ने थिएटर में हिस्सा लेना शुरू किया और इस तरह उनके करियर की शुरुआत हुई.

किसने बनाया हीरोइन
श्रीनगर के थिएटर में काम करते हुए एक दिन फेमस प्रोड्यूसर-डायरेक्टर-एक्टर I.S जौहर की नजर उनपर पड़ी. देखते ही उन्होंने सोच लिया कि वह उन्हें काम देंगे. जौहर ने ही सोनिया को मुंबई आने का न्योता दिया. दोनों के बीच आगे चलकर अच्छा बॉन्ड हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले से तलाकशुदा जौहर ने सोनिया से शादी भी की थी लेकिन ये रिश्ता ज्यादा टिक न सका था. खैर इस फैक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है न ही न्यूज 18 इसकी पुष्टि करता है.

सोनिया साहनी को किस गर्ल कहा जाने लगा
जौहर ने सोनिया साहनी को मुंबई आने के बाद रहने को घर दिया और मोटी रकम पर साइन भी कर लिया. इस तरह वह जौहर और महमूद की जौहर-महमूद इन गोवा में कास्ट किया और ये उनका डेब्यू बना. इस फिल्म से पहले ही जौहर ने ऊषा से उन्हें सोनिया बना दिया और फिल्म में एक किसिंग सीन भी दिया. जिसके बाद ही सोनिया साहनी को किस गर्ल कहा जाने लगा था.

पति और बच्चे
सोनिया ने करियर की पीक पर अपना घर बसाया था.पालिताना रियासत के राजकुमार शिवेंद्र सिंह गोयल से उन्हें प्यार हो गया. शिवेंद्र पहले से शादीशुदा थे और एक बच्चा भी था. लेकिन सोनिया से वह इस कद्र प्यार करने लगे थे कि दोनों लिव-इन में रहने लगे. आखिरकार शिवेंद्र ने सोनिया से 1976 में शादी कर ली और फिर सोनिया ने भी सिनेमा को अलविदा कह दिया. वह पालिताना रियासत (अब सूरत) की राजमाता बनी. दोनों के दो बच्चे हुए एक बेटा एक बेटी. सोनिया की जिंदगी में दुखों का पहाड़ तब टूटा जब साल 1990 में पति की मौत हो गई.

हेमा मालिनी को होती थी जलन?
खुद सोनिया साहनी साल 1999 में आखिरी बार फूल और आग में नजर आई थीं. आज के समय में उनका बेटा केतन बिजनेसमैन हैं. जो रेस्टोरेंट की चेन चलाते हैं. वहीं सोनिया को लेकर एक किस्सा ये भी मशहूर है जो हेमा मालिनी से जुड़ा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनिया साहनी ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘हेमा मालिनी ने मुझसे पंगा लिया था. वह मुझे पसंद नहीं करती थीं. मैं भी नहीं कहती थी कि भाई तुम मुझसे बात करो या मेरी दोस्त बनो. दरअसल धर्मेंद्र मुझे अटेंशन ज्यादा देते थे तो उन्हें ये चीज पसंद नहीं आती थी.’

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

ऋषि की ‘मां’ कहलाई ‘Kiss गर्ल’, धर्मेंद्र देते इतने भाव कि हेमा को होती जलन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *