Air India Plane Crash Ahmedabad 10 Importatn facts flight heading to London from Ahmedabad Airport

Spread the love


Ahmedabad Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें 242 लोग सवार थे. अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट से जैसे ही विमान ने उड़ान भरी तो तुरंत ही यह क्रैश हो गया. हादसे की वीडियो और तस्वीरों में दूर तक धुएं का गुबार दिख रहा है. ये तस्वीरें बहुत भयावह हैं, जो बता रही हैं कि हादसा कितना बड़ा है. 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार क्रू मेंबर्स समेत 242 पैसेंजर विमान पर सवार थे. वैसे विमान की कपैसिटी 300 पैसेंजर्स की है और ये इंटरनेशनल फ्लाइट है, जो लंदन के लिए रवाना हुई थी. हादसे को लेकर और भी कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं. यहां पढ़ें हादसे से जुड़े 10 बड़े अपडेट-

  1. अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट से AI171 फ्लाइट ने लंदन के लिए उड़ान भरी, जिसे एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर ऑपरेट कर रहा  था. गुरुवार को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर फ्लाइट ने उड़ान भरी और थोड़ी ही दूर उड़ी थी कि अचानक से क्रैश हो गई. अब तक विमान क्रैश होन की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन टेक ऑफ के बाद सिर्फ सात मिनट के अंदर ही यह हादसा हो गया.
  2. विमान पर कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 8 क्रू मेंबर और द पायलट थे. 242 यात्रियों में से 169 भारतीय थे, 53 ब्रिटिश और एक कनाडा का नागरिक था. 

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *