Amar Ujala Topper Award Event Live Updates Cm Yogi To Honor Up Board Result Toppers In Lucknow News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – Amar Ujala Event Live:सीएम योगी ने मेधावी बच्चों को किया सम्मानित, बोले

Spread the love


03:29 PM, 12-Jun-2025

अंत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी मेधावी बच्चों के साथ एक ग्रुप फोटो खिंचवाई। उनसे संवाद करके उन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

03:19 PM, 12-Jun-2025

स्मार्ट फोन का उपयोग सिर्फ डिजिटल लाइब्रेरी के रूप में करें

आज बच्चे आगे बढ़ रहे हैं। इसमें उनके अध्यापकों का सहयोग है। उनके माता-पिता का भी सहयोग है। जिन बच्चों को स्मार्ट फोन मिला, उन बच्चों को सीएम ने अहम सलाह दी। कहा कि समार्ट फोन के पीछे मत भागिएगा। क्योंकि परीक्षा हाल में यह उपयोग नहीं आएगा। इसका सिर्फ उतना ही उपयोग करें, जितना जरूरी है। इसका उपयोग डिजिटल लाइब्रेरी के रूप में कीजिए। 

स्मार्ट फोन के पीछे यदि ज्यादा पड़े तो यो आपको पंबू बना देगा। ये सोचने समझने की क्षमता कम करता है। याददाश्त को कमजोर बना देता है। उदाहरण देते हुए सीएम ने कहा कि हम लोग जब पढ़ते थे, तब सिर्फ कैलकुलेटर आया था। उससे पहले स्कूलों में पहाड़ा याद कराया जाता था। बच्चे याद करके आते थे। उसका नतीजा था कि गणित के कठिन से कठिन सवाल चुटकियों में हल कर लेते थे। आज स्मार्ट फोन के न होने पर कैलकुलेशन करना बच्चों के लिए चुनौती साबित होगा। 

स्मार्ट फोन के अधिक उपयोग से उसकी बैटरी की तरह आपकी आंखों की बैटरी भी डाउन हो जाएगी

सीएम ने बच्चों से कहा कि आधे घंटे स्मार्ट फोन का उपयोग कीजिए, ताकि आपका काम चल जाए। चार-पांच घंटे मत दीजिए। टेक्नॉलाजी अपनाइए, लेकिन उसके पीछे समय मत खराब करें। परिवार के बीच में रहते हुए सुबह-शाम, दोपहर उसी में मत लगे रहिए। नहीं तो जैसे उसकी बैटरी डाउन होती है वैसे ही आपकी आंखों की बैटरी डाउन हो जाएगी। इसका सबसे खराब असर आंखों पर पड़ता है।  

03:15 PM, 12-Jun-2025

आठ सालों से नकल पर लगाम लगाई गई है


आठ सालों से नकल पर लगाम लगाई गई है-सीएम
– फोटो : अमर उजाला

एक समय था जब यूपी में कल्याण सिंह की सरकार ने नकल पर नकेल कसी। फिर कुछ दिन बाद एक ऐसी सरकार आई जिसने नकल को जन्मसिद्ध अधिकार बना दिया। इससे युवाओं की पहचान पर ब्रेक लग गई। यूपी को बीमारू राज्य बना दिया गया। यहां का युवा बाहर जाता था तो अपनी पहचान नहीं बता सकता था। आठ सालों से नकल पर लगाम लगाई गई है। आज प्रदेश का युवा तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिस स्पीड से प्रदेश आगे बढ़ रहा है, वह दिन दूर नहीं जब यूपी देश के सर्वश्रेष्ठ पायदान पर खड़ा होगा। 

03:12 PM, 12-Jun-2025

जीवन में सफलता पाने के लिए लगातार प्रयास करें

उन्होंने आगे कहा कि समग्रता के प्रतीक के रूप में अमर उजाला ने यहां पर जो कार्यक्रम किया और उत्तर प्रदेश बोर्ड के 12 मेधावी छात्रों को प्रमाणपत्र दिया, मेडल भी दिए और उन छात्रों को ई-स्कूटर भी उपलब्ध कराने का कार्य किया है। मैं इसके लिए यहां पर उन छात्रों को तो बधाई देता ही हूं, इसके साथ-साथ अमर उजाला के परिवार को भी धन्यवाद देता हूं।

सीएम ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए यदि हम लगातार प्रयास करेंगे तो जरूर सफल होंगे। बाराबंकी का वह छात्र इसका उदाहरण है, जो वंचित तबके का है। सरयू किनारे रहता है। सुविधाओं का आभाव है। लेकिन, उसने लगन और मेहनत नहीं छोड़ी। वह गांव का पहला छात्र है जिसने हाईस्कूल पास किया। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। अमर उजाला ने उसकी मेहनत को देखा और उसे भी सम्मानित किया। 

03:09 PM, 12-Jun-2025

जीवन समग्रता का प्रतीक होता है- सीएम योगी


मेधावी छात्रा को सम्मानित करते सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के आप सभी मेधावी छात्रों को मैं बधाई देता हूं। आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण है। पहले प्रदेश सरकार के द्वारा और फिर अब अमर उजाला के द्वारा आपको सम्मानित किया जा रहा है। अपनी निष्पक्ष लेखनी के लिए विख्यात प्रमुख हिंदी दैनिक अमर उजाला परिवार के द्वारा यह कार्यक्रम यहां पर आयोजित किया गया है। अमर उजाला केवल एक समाचार समूह नहीं है। बल्कि, निष्पक्ष और पारदर्शी समाचार के साथ ही यह अनेक सामाजिक गतिविधियों का संचालन भी करता है।

जैसा कि अमर उजाला के संपादक जी ने बताया कि अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति हो या फिर डोरीलाल अग्रवाल दिव्यांगजनों के लिए चलाई जाने वाली छात्रवृत्ति या समाज के अलग-अलग तबके के लिए विभिन्न रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने का काम हो। अमर उजाला अपनी सहभागिता दिखाता है। ये होती है समग्रता की सोच। अक्सर होता क्या है हमारा जीवन एकांकी बन जाता है। हम जिस एक विषय को लेकर चलते हैं, उसी तक केंद्रित रह जाते हैं। जबकि जीवन समग्रता का प्रतीक होता है।

02:55 PM, 12-Jun-2025

सीएम योगी ने मेधावी बच्चों को ई-स्कूटी और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित


सीएम योगी ने मेधावी बच्चों को ई-स्कूटी और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
– फोटो : अमर उजाला

अमर उजाला मेधावी सम्मान समारोह के मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं। उन्होंने मेधावी बच्चों को ई-स्कूटर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कुछ बच्चों को स्मार्ट फोन और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया।   

02:48 PM, 12-Jun-2025

अमर उजाला मेधावी सम्मान समारोह के मंच पर पहुंचे सीएम योगी


अमर उजाला मेधावी सम्मान समारोह के मंच पर पहुंचे सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला

”करीब एक दशक से अमर उजाला शिक्षा विभाग की मदद से मेधावी बच्चों को सम्मानित कर रहा है। इस बार कार्यक्रम में कुछ इजाफा हुआ है। मेधावी बच्चों को ई-स्कूटर देकर सम्मानित किया जाएगा। संस्कृत शिक्षा बोर्ड के बच्चों को मोबाइल देकर सम्मानित किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम में होना हमारे लिए गौरव की बात है। आर्थिक कारणों से बच्चों के भविष्य में बाधा न आए, अमर उजाला का यही उद्देश्य है। इसके लिए अमर उजाला अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति और डोरीलाल अग्रवाल दिव्यांगजन छात्रवृत्ति जैसी योजना भी चला रहा है। आज बाराबंकी के एक ऐसे बच्चे को भी सम्मानित किया जाएगा, जो अपने गांव का पहला ऐसा बच्चा है जिसने हाईस्कूल की परीक्षा पास की है।”  – विजय त्रिपाठी, संपादक-अमर उजाला

02:23 PM, 12-Jun-2025

बाराबंकी से आईं मेधावी कलश वर्मा से साझा किए अनुभव


बाराबंकी की कलश वर्मा से साझा किए अनुभव
– फोटो : संवाद

बाराबंकी की कलश वर्मा ने अमर उजाला से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि लखनऊ के बारे में जैसा सुना था, वैसा ही देखा। लोकभवन ने उन्हें काफी आकर्षित किया। 

02:06 PM, 12-Jun-2025

मिमिक्री आर्टिस्ट अर्पित सैनी ने दी प्रस्तुति


मिमिक्री आर्टिस्ट अर्पित सैनी
– फोटो : संवाद

कार्यक्रम शुरू होने से पहले मिमिक्री आर्टिस्ट अर्पित सैनी ने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। उन्होंने राजेश खन्ना ही नहीं बल्कि सलमान खान, अक्षय कुमार और आमिर खान समेत कई बड़े कलाकारों की मिमिक्री करके लोगों का मनोरंजन किया।  

01:56 PM, 12-Jun-2025

मेधावी छात्र सम्मान समारोह में आए छात्रों ने किया लखनऊ भ्रमण, अपने अनुभव साझा किए

अमर उजाला की ओर से आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में शामिल होने आए छात्रों ने लखनऊ भ्रमण किया और अपने अनुभव साझा किए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *