संजय कपूर को 3 दिन पहले ही हो गया था मौत का आभास? करिश्मा के Ex पति ने खुद कहा का था- ‘धरती पर समय सीमित…’

Spread the love


Last Updated:

संजय कपूर, करिश्मा कपूर के एक्स पति, का यूके में पोलो खेलते समय हार्ट अटैक से निधन हो गया. निधन से तीन दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, “धरती पर आपका समय सीमित है.”

संजय कपूर को 3 दिन पहले ही हो गया था मौत का आभास?  कह डाली थी ये बात

संजय कपूर और करिश्मा का तलाक साल 2016 में हो गया था.

हाइलाइट्स

  • संजय कपूर का पोलो खेलते समय हार्ट अटैक से निधन.
  • निधन से 3 दिन पहले संजय ने लिखा था ‘धरती पर समय सीमित है’.
  • करिश्मा कपूर और संजय कपूर के दो बच्चे हैं.

नई दिल्ली. बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामी कपूर परिवार के एक्स दामाद और करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे. 12 जून को यूके में पोलो खेलते समय निधन हो गया. खेलते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. इस दुखद खबर से करिश्मा कपूर बुरी तरह से टूट गई हैं. परिवार जहां इस खबर के दुखी हैं. वहीं,
बिजनेस और सोशल सर्किल्स में मशहूर संजय कपूर का वो पोस्ट वायरल हो रहा है, जो उन्होंने तीन दिन पहले किया था.

संजय कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करते थे. एक्स पर पोस्ट कर अक्सर वो अपने बातों को बयां करते थे. मौत से तीन दिन पहले यानी 9 जून को सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा- ‘धरती पर आपका समय सीमित है.’

धरती पर आपका समय सीमित है

सुंजय ने 10 जून को अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक मोटिवेशनल नोट शेयर किया था, जिसमें लिखा था – ‘धरती पर आपका समय सीमित है. ‘क्या होगा’ वाली सोच फिलॉसफर्स के लिए छोड़ दो और ‘क्यों नहीं?’ वाले रास्ते पर चलो.’ उन्होंने इसके साथ #MondayMotivation हैशटैग लगाकर लिखा – ‘प्रोग्रेस के लिए परफेक्ट कंडीशंस नहीं, बोल्ड चॉइस चाहिए.’ उनकी ये पोस्ट अब उनके फिलॉसफी को याद दिला रही है कि समय कम है, इसलिए हर पल को जियो.

Sunjay Kapur News, Sunjay Kapur death, Sunjay Kapur death reason, Sunjay Kapur had sense his death before 3 days, Karisma Kapoors ex husband Sunjay Kapur, Sunjay Kapur share post Time on earth is limited, Karisma Kapoor and Sunjay Kapur, संजय कपूर, करिश्मा कपूर,  संजय कपूर को 3 पहले हो गया का मौत का आभास, संजय कपूर का पोस्ट
संजय कपूर का पोस्ट.

पोस्ट देख फैंस बोले- पहले ही महसूस हो गया था!

अब उनके निधन के बाद यह पोस्ट लोगों को हैरान कर रहा है. कई यूजर्स ने इसे री-पोस्ट करते हुए लिखा – ‘क्या अगर उन्हें पता होता कि इस ट्वीट के 3 दिन बाद वह नहीं रहेंगे?’ किसी ने कमेंट किया – ‘जिंदगी कितनी अनपेडिक्टेबल है… आज है, कल नहीं.’ एक अन्य ने लिखा- बड़े बुजुर्ग सहीं कहते हैं मौत से पहले आभास होने लगा है. एक अन्य ने लिखा- तो क्या 3 दिन पहले ही हो मौत का आभास गया था? एक यूजर ने लिखा- ‘यह पढ़ना अब बहुत दुखद है कि आप चले गए हैं. आपकी आत्मा को शांति मिले और परिवार और दोस्तों को इस नुकसान के लिए ताकत मिले. ओम शांति.’

कौन थे संजय कपूर?

संजय कपूर बिजनेस, मोटरस्पोर्ट्स और पोलो से जुड़े एक जाने-माने नाम थे. वह करिश्मा कपूर के एक्स पति थे. कपल के दो बच्चे हैं समायरा और कियान, जो करिश्नमा के साथ ही रहते हैं.

सुर्खियों में रही पर्सनल लाइफ

संजय कपूर की पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही. करिश्मा से शादी से पहले, उनकी शादी डिजाइनर नंदिता माहतानी से हुई थी, जिसके बाद 2003 में दोनों का तलाक हो गया और उसी साल उन्होंने करिश्मा से शादी की, लेकिन 2014 में दोनों अलग हो गए और 2016 में तलाक हो गया. 2017 में उन्होंने मॉडल प्रिया सचदेव से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा अजारियस कपूर है.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

संजय कपूर को 3 दिन पहले ही हो गया था मौत का आभास? कह डाली थी ये बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *