MTNL default कर गई! लेकिन क्या आपके पैसे सुरक्षित हैं? जानिए पूरा सच| Paisa Live | MTNL has defaulted! But is your money safe? Find out the full truth

Spread the love


सोचिए अगर आपने किसी कंपनी के बॉन्ड में निवेश किया हो और वो अचानक कहे कि “हम ब्याज नहीं चुका सकते!” तो डरना लाज़मी है। लेकिन यही हुआ है सरकारी टेलीकॉम कंपनी MTNL के साथ, जो 12 अक्टूबर 2025 को देय अपने बॉन्ड पर ब्याज नहीं चुका सकी। वजह? कंपनी के पास कैश ही नहीं था जिसे Escrow Account में डाला जा सके। लेकिन घबराइए नहीं! क्योंकि इन बॉन्ड्स पर है भारत सरकार की Sovereign Guarantee — यानी अगर MTNL फेल भी होती है, तो सरकार आपका पैसा और ब्याज वापस चुकाएगी। MTNL के शेयर 2025 में अब तक -15% गिर चुके हैं, और पिछले एक साल में -23% की गिरावट आई है। लेकिन 5 साल में इसने 428% रिटर्न भी दिया है! अब बड़ा सवाल: क्या सिर्फ सरकारी भरोसे पर डूबती कंपनी में निवेश करना समझदारी है?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *