Last Updated:
Actress Rekha Life Story : बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने सिलसिला, उमराव जान, खूबसूरत और कई फिल्मों ने अपने बेजोड़ अभिनय से पर्दे पर दशकों तक राज किया. रेखा ने 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी….और पढ़ें

एक्ट्रेस रेखा ने 4 मार्च, 1990 को मुकेश अग्रवाल से शादी की थी…
मुंबई. ये कहानी है एक्ट्रेस रेखा की. 1954 में चेन्नई में जन्मी रेखा की निजी जिंदगी बहुत ही विवादित रही है. रेखा ने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. शादी सालभर भी नहीं चल पाई थी. रेखा की शादी का किस्सा भी बेहद दिलचस्प है. यासिर उस्मान की बुक ‘रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी’ में उनकी जिंदगी के कई पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है. बुक के म्ताबिक, मुकेश ने ही रेखा को शादी के लिए प्रपोज किया था. पहली मुलाकात के ठीक एक महीने बाद 4 मार्च, 1990 को मुकेश अग्रवाल रेखा की फ्रेंड सुरिंदर कौर के साथ रेखा के घर पहुंचे. थोड़ी देर बातचीत हुई और फिर शादी के लिए प्रपोज कर दिया. रेखा ने भी अपनी सहमति दे दी. हालांकि दोनों की फैमिली उस समय मुंबई में नहीं थीं, फिर भी दोनों ने शादी का फैसला कर लिया.
शादी के बाद रेखा के सामने आया था पति का राज
शादी के बाद रेखा को पता चला था कि उसके पति लंबे समय से डिप्रेशन के शिकार हैं. पति की मौत के बाद उन पर तरह-तरह के आरोप लगे. हालांकि रेखा ने फिर कभी शादी नहीं की.
विनोद मेहरा के साथ 1973 में शादी करने के सवाल पर इंटरव्यू में रेखा ने कहा था, ‘ऐसा नहीं है. कोई कुछ भी कह सकता है. आप मुझसे पूछ रही हैं लेकिन मैं इसका जवाब देना जरूरी नहीं समझती. मैं हमेशा उनकी शुभचिंतक रही.’
‘मैं कभी मां नहीं बनना चाहती थी’
2006 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रेखा ने बताया कि वो कभी मां नहीं बनना चाहती थीं. उन्होंने बताया था, ‘मैं कभी मां नहीं बन पाई क्योंकि मुझे बच्चे नहीं चाहिए थे. अगर मेरा बच्चा हो जाता तो मैं किसी और चीज पर फोकस नहीं कर पाती.’ रेखा ने दोबारा शादी करने के सवाल पर कहा था, ‘मैं इनकार तो नहीं कर सकती. अगर मुझे कोई अच्छा सा शख्स मिलेगा तो मैं अपना मन बदल सकती हूं. मैं उसके लिए अपनी पूरी जिंदगी सेवा में लगा दूंगी. उसके लिए कपड़े निकालूंगी, खाना तैयार करूंगी, उसे परोसकर खिलाऊंगी भी.’

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें
Leave a Reply