मदुरै जा रहे इंडिगो के प्लेन में आई टेक्निकल खराबी, आधे घंटे बाद वापस चेन्नई लौटा

Spread the love


Indigo Flight returned: चेन्नई से मदुरै जा रहे इंडिगो एयरलाइन का विमान आधे घंटे बाद ही वापस लौट आया. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार (20 जून, 2025) को मदुरै जा रहे प्लेन में उड़ान के दौरान टेक्निकल खराबी आ गई, जिसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, उड़ान के करीब आधे घंटे बाद पायलट को प्लेन में गड़बड़ी का पता चला और उसने चेन्नई वापस आने की अनुमति मांगी. उन्होंने बताया कि इस विमान में करीब 68 यात्री सवार थे. 

इंडिगो की ओर से नहीं आया कोई रिएक्शन

अधिकारियों के मुताबिक, विमान की चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को प्लेन से उतार लिया गया. इस घटना को लेकर अब तक विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. 

एअर इंडिया की कई उड़ानें रद्द 

अहमदाबाद में एअर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद कई फ्लाइटें रद्द हो रही हैं. एअर इंडिया ने शुक्रवार को 8 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं. इनमें से चार इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शामिल हैं. इससे पहले एअर इंडिया कंपनी कह चुकी है कि वो बहुत से इंटरनेशनल रूट्स पर फ्लाइट्स का संचालन कम करेगा. इसके साथ ही तीन रूटों पर 21 जून से 15 जुलाई तक संचालन ठप रहेगा.  

गुजरात में हादसे का शिकार हुआ था एअर इंडिया प्लेन  

बीते 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद प्लेन (AI 171) मेघानी नगर में एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गया था, जिसमें 241 यात्रियों समेत करीब 270 लोगों की मौत हो गई थी. विमान में सवार भारतीय मूल के एक ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार एकमात्र ऐसे यात्री थे, जो हादसे में जिंदा बच निकले थे.  

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *