‘1000 बार झूठ…’, अमाल ने ताऊ को बताया एहसान फरामोश, अनु मलिक ने तोड़ी चुप्पी- ‘तुम अच्छे संगीतकार नहीं बन…’

Spread the love


Last Updated:

मलिक परिवार का यह विवाद सुर्खियों में बना हुआ है और अनु मलिक के इस जवाब ने इसे और हवा दी है. जहां अमाल बिग बॉस 19 में अपनी बात रख रहे हैं, वहीं अनु मलिक ने अपने संगीत और काम के जरिए जवाब देने का फैसला किया है. इस पारिवारिक ड्रामे का अगला मोड़ क्या होगा…

ख़बरें फटाफट

'1000 बार झूठ...', अमाल ने ताऊ को बताया एहसान फरामोश, अनु मलिक ने तोड़ी चुप्पीअनु मलिक ने अमाल मलिक के आरोपों का जवाब दिया है.

नई दिल्ली. बिग बॉस 19 में इन दिनों नामी संगीतकार अमाल मलिक नजर आ रहे हैं. घर हो रहे ड्रामे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते वो दिखाई दे रहे हैं. अपने दोस्तों के साथ अकसर वह अपने परिवार के बारे में बात करते दिखाई देते हैं. उन्होंने पिछले दिनों अपने अपने ताऊ अनु मलिक पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कैसे उनके पापा के साथ दगाबाजी और विश्वासघात किया. उन्होंने वो किस्सा भी शेयर किया जब और उनका परिवार मुंबई की बाढ़ में उन्हें बीच सड़क पर छोड़ के चला गया था. सगे भतीजे के इन आरोपों पर अब अनु मलिक ने चुप्पी तोड़ी है.

अमाल मलिक ने शो में अपने पिता के साथ हुए धोखे को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि भाई से मिले धोखे के बाद उनके पिता डिप्रेशन में चले गए लेकिन आज भी वह भाई के लिए खड़े रहते हैं. भतीजे के लगाए आरोपों पर अब अनु मलिक ने चुप्पी तोड़ी और कहा झूठ को चाहे जितनी बार दोहरा लिया जाए, वह सच नहीं बन सकता.

‘तुम कभी अच्छे संगीतकार नहीं बन पाओगे’

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में 64 साल के संगीतकार अनु मलिक ने कहा, ‘हजार बार बोला गया झूठ कभी सच नहीं बन सकता. हर बात पर रिएक्शन देकर एनर्जी बर्बाद नहीं की जा सकती.’ उन्होंने अपने पिता और मशहूर संगीतकार सरदार मलिक की सलाह को याद करते हुए कहा, ‘मेरे पिता ने हमेशा कहा था कि अपने दिमाग में जहर को जगह मत दो. अगर ऐसा करोगे, तो तुम कभी अच्छे संगीतकार नहीं बन पाओगे. लोग तुम्हें चोट पहुंचा सकते हैं, लेकिन आपकी प्रतिभा को कोई नहीं छीन सकता. मैं अपने पियानो पर बैठता हूं, नई धुन बनाता हूं और यही मेरा दुनिया को जवाब है.’

काम पर फोकस कर रहे अनु मलिक

पारिवारिक विवादों के बावजूद अनु मलिक अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. वह एक रोमांटिक फिल्म के लिए गाने बना रहे हैं.इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह एक बहुत ही खूबसूरत और भावनात्मक कहानी है, जिसमें एक लड़की को प्यार और शोहरत के बीच चयन करना है. निर्देशक ने मुझसे कहा कि वे ऐसे गाने चाहते हैं जो समय की कसौटी पर खरे उतरें. यहीं से इसकी शुरुआत हुई.’

‘मेरी प्रतिभा को कम आंका गया’

इंटरव्यू के आखिर में अनु मलिक ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री में उनकी प्रतिभा को कम आंका गया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे अंडरयूज्ड और अंडरयूटिलाइज्ड किया गया है. मेरे अंदर अभी भी बहुत कुछ देने की क्षमता है.’

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘1000 बार झूठ…’, अमाल ने ताऊ को बताया एहसान फरामोश, अनु मलिक ने तोड़ी चुप्पी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *