अमृता सिंह से आज भी बात करते हैं सैफ अली खान, Ex पत्नी को बताया ‘शानदार मां’, बोले- वो मेरी जिंदगी में अहम

Spread the love


Last Updated:

सैफ अली खान और अमृता सिंह का प्यार कुछ सालों में ही खत्म हो गया. लेकिन तलाक के बाद भी दोनों आज भी बात करते हैं. एक्टर ने हाल ही में अपनी एक्स पत्नी की तारीफ की और बताया कि वो उनके जीवन में काफी अहम हैं.

अमृता सिंह से आज भी बात करते हैं सैफ अली खान, Ex पत्नी को बताया 'शानदार मां'सैफ अली खान ने हाल ही में अपनी पहली पत्नी के साथ अपने रिश्ते पर बात की.

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पहले तलाक के बाद अपनी करीना कपूर से निकाह कर शादीशुदा जिंदगी की दूसरी पारी शुरू कर चुके हैं. पहली पत्नी और मशहूर अदाकारा अमृता सिंह संग लव मैरिज और फिर तलाक लेकर वह अलग हुए. हाल ही में उन्होंने अपनी एक्स पत्नी को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि उनके जीवन में अमृता की भूमिका बेहद अहम रही है और आज भी दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं.

सैफ अली खान हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के नए टॉक शो ‘टू मच विद काजल एंड ट्विंकल’ पर पहुंचे. यहां उन्होंने कई बातों को खरा खरा जवाब दिया. उन्होंने वो दौर याद किया जब वह इंडस्ट्री में नए-नए थे और एक्स पत्नी अमृता सिंह उनके लिए फरिश्ता सा बनकर आई थीं. सैफ ने बताया कि कैसे उन्होंने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में नेविगेट करने में मदद की.

अमृता मेरी जिंदगी में अहम रही: सैफ

सैफ ने कहा, ‘मैंने इस बारे में पहले भी कई बार बात की है. मैं उस वक्त सिर्फ 21 साल का था और चीजें बदलती हैं. हम जानते हैं कि हमारा रिश्ता कामयाब नहीं हो सका, लेकिन दो हमारे दो प्यारे बच्चों हैं. इस अलावा, मैं यह कहना चाहूंगा कि अमृता मेरी जिंदगी में कितनी अहम थीं. उन्होंने मुझे फिल्म इंडस्ट्री को समझने और कई चीजों में मार्गदर्शन किया. उस वक्त उन्होंने जो मदद की, उसका कोई मूल्य नहीं. अफसोस कि चीजें हमारे बीच नहीं चलीं.’

Saif Ali Khan, Saif Ali Khan on Amrita Singh, Saif Ali Khan still talks to Amrita Singh, Saif Ali Khan called Amrita Singh wonderful mother, Saif Ali Khan latest interview, Saif Ali Khan opened up about instrumental Amrita Singh was in his life, Too Much with Kajol-Twinkle, सैफ अली खान, अमृता सिंह पर सैफ अली खान, सैफ अली खान अभी भी करते हैंअमृता सिंह से बात, सैफ अली खान ने अमृता सिंह को अद्भुत मां कहा, सैफ अली खान ने अमृता सिंह के बारे में खुलकर बात की, टू मच विद काजल एंड ट्विंकल
सैफ और अमृता ने साल 1991 में शादी की थी.

सैफ ने बताया कब होती है अमृता से बात

इसी बातचीत के दौरान काजोल ने मजाक-मजाक में कहा-‘लेकिन उन्होंने तुम्हें तो अच्छी तरह पाला है.’ उस पर सैफ ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- ‘वो कुछ बहुत महत्वपूर्ण और सीखने वाले साल थे. वो एक शानदार मां हैं.’ सैफ ने आगे कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं. मेरी एक्स पत्नी और मैं अब अच्छे दोस्त हैं और जरूरी मौकों पर बात करते हैं और ये ज्यादातर तब होता है जब मैं अस्पताल में होता हूं.

सैफ और अमृता की प्रेम कहानी

सैफ और अमृता की मुलाकात 1991 में उस वक्त हुई थी, जब सैफ अपनी डेब्यू फिल्म ‘बेखुदी’ की शूटिंग कर रहे थे. यह फिल्म राहुल रवैल द्वारा निर्देशित थी, लेकिन सैफ और निर्देशक के बीच मतभेद के कारण सैफ को फिल्म से हटा दिया गया. हालांकि, इस फिल्म ने उनकी जिंदगी में एक बड़ा मोड़ लाया, क्योंकि यहीं उनकी मुलाकात अमृता सिंह से हुई. उस समय अमृता नामी एक्ट्रेस थीं, जबकि सैफ नए-नए इंडस्ट्री आए थे. दोनों जल्द ही प्यार में पड़ गए और 1991 में शादी कर ली.

शादी और तलाक

सैफ और अमृता की शादी ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं, क्योंकि अमृता सैफ से उम्र में काफी बड़ी थीं. कपल के दो बच्चे, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, आज बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहे हैं. हालांकि, सैफ और अमृता की शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी और 2004 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद भी दोनों अपने बच्चों के लिए एक-दूसरे के संपर्क में रहे.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

अमृता सिंह से आज भी बात करते हैं सैफ अली खान, Ex पत्नी को बताया ‘शानदार मां’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *