रतन टाटा की फिल्म ऐतबार: बॉलीवुड से जुड़ी अनसुनी कहानी

Spread the love


Last Updated:

Ratan Tata Death Anniversary: बोर्डरूम और बिजनेस वेंचर्स से परे, रतन टाटा ने थोड़े समय के लिए सिल्वर स्क्रीन का भी अनुभव किया था. लेकिन पहली ही कोशिश आखिरी साबित हुई. कौन सी है वो फिल्म चलिए बताते हैं…

Visionary leader Ratan Tata dabbled into Bollywood film industry in the early 2000s when he co-produced a film starring Amitabh Bachchan, John Abraham, and Bipasha Basu.

नई दिल्ली. आज रतन टाटा की पहली पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें एक दूरदर्शी उद्योगपति, समाजसेवी और प्रेरणास्रोत के रूप में याद कर रहा है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि टाटा समूह के इस दिग्गज चेयरमैन ने एक बार बॉलीवुड में भी कदम रखा था. File Photo

The film was Aetbaar and it was released in 2004. (Image: YouTube)

रतन टाटा ने 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘ऐतबार (Aetbaar)’ को प्रोड्यूस किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. यह फिल्म एक रोमांटिक साइकॉलॉजिकल थ्रिलर थी, जिसका निर्देशन प्रसिद्ध फिल्मकार विक्रम भट्ट ने किया था. Image: YouTube

Aetbaar was a romantic psychological thriller inspired by the 1996 Hollywood film “Fear”. It was directed by Vikram Bhatt. (Image: YouTube)

इस फिल्म को टाटा ने बीएसएस के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया था. रतन टाटा ने अन्य प्रोड्यूसर्स के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया था. Image: YouTube

The film was produced by Ratan Tata along with others and had a budget of Rs 9.50 crore. (Image: JioHotstar)

फिल्म का बजट 9.50 करोड़ रुपये था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर केवल 7.96 करोड़ रुपये ही कमा पाई, जिसके चलते यह अपनी लागत भी वसूल नहीं कर सकी. यह फिल्म रतन टाटा द्वारा प्रोड्यूस की गई एकमात्र फिल्म रही और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से पूरी तरह दूरी बना ली. Image: JioHotstar

The film managed to earn only Rs 7.96 crore at the box office owing to which it did not recover its production cost. (Image: Prime Video)

‘ऐतबार’ की कहानी एक पिता और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. अमिताभ बच्चन ने फिल्म में डॉ. रणवीर मल्होत्रा का किरदार निभाया था, जो अपनी बेटी रिया मल्होत्रा (बिपाशा बसु) के लिए बेहद पजेसिव हैं, वह रिया को उसके पार्टनर आर्यन त्रिवेदी (जॉन अब्राहम) से बचाने की कोशिश करते है. फिल्म में सस्पेंस, इमोशन्स और रोमांस का मिश्रण था, लेकिन यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही. Image: Prime Video

The story was about Dr. Ranveer Malhotra (Amitabh Bachchan), a possessive father who wishes to protect his daughter Ria Malhotra (Bipasha Basu) from her partner Aryan Trivedi (John Abraham). (Image: IMDb)

रतन टाटा का बॉलीवुड में कदम रखना उस समय चर्चा का विषय बना था, क्योंकि वे एक ऐसे शख्स थे जो टाटा ग्रुप के जरिए ऑटोमोबाइल, स्टील, और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में अपनी बादशाहत कायम कर चुके थे. ‘एतबार’ भले ही कमर्शियल रूप से असफल रही, लेकिन यह रतन टाटा की बहुमुखी प्रतिभा और रचनात्मक जोखिम लेने की हिम्मत का प्रतीक है. Image: IMDb

Aetbaar was produced under the banner of Tata BSS. (Image: Instagram)

फिल्म के बारे में कुछ और रोचक तथ्य है. ‘ऐतबार’ में संगीत राजेश रोशन ने दिया था और इसके गाने उस समय मध्यम रूप से लोकप्रिय हुए थे. हालांकि, क्रिटिक्स ने फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले को औसत माना था. Image: Instagram

The film remains the only one ever produced by Ratan Tata.

IMDb पर फिल्म को 4.7/10 की रेटिंग मिली, जो इसकी मिश्रित प्रतिक्रिया को दर्शाती है. जियोहॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यह फिल्म आज भी उपलब्ध है, जहां इसे स्ट्रीम किया जा सकता है. File Photo

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

रतन टाटा ने जब अमिताभ बच्चन पर लगाया दांव, शुरू होते ही ठप्प हुआ धंधा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *