Last Updated:
Sameer Wankhede vs Shah Rukh Khan: समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के साथ दुश्मनी से इनकार किया है. बैड्स ऑफ बॉलीवुज के खिलाफ किए मानहानि के बारे में उन्होंने बात की.

नई दिल्ली. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के साथ किसी तरह की निजी दुश्मनी होने की अटकलों को खारिज करते हुए साफ किया है. उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स सीरीज ‘बैड्स ऑफ द बॉलीवुड’ के खिलाफ दायर मानहानि की याचिका उनकी प्रतिष्ठा का सवाल है, न कि कोई व्यक्तिगत दुश्मनी… वानखेड़े ने दावा किया कि शो में उनके किरदार को बदनाम करने वाला दिखाया गया है. इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया है.
2021 के लीक हुए चैट्स पर क्या कहा वानखेड़े ने?
वानखेड़े ने 2021 में शाहरुख खान के साथ निजी चैट के लीक होने के दावों पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बताऊंगा कि सच्चाई क्या है. मैंने माननीय बॉम्बे हाई कोर्ट के सामने एक रिट याचिका दायर की थी. उस रिट में मुझे अदालत के सामने कुछ सबूत पेश करने थे तो मैं इसे ‘लीक’ क्यों करूंगा? मैं इसे माननीय अदालत के सामने लाऊंगा. मेरा ‘लीक’ करने का क्या मकसद है?’
उन्होंने कानूनी प्रक्रिया को और स्पष्ट किया, यह बताते हुए कि उन्होंने भारत के साक्ष्य अधिनियम के तहत इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को प्रमाणित करने के लिए आवश्यक 65B प्रमाणपत्र प्रदान किया, यह सुनिश्चित करते हुए कि सभी सबूत कानूनी और उचित तरीके से प्रस्तुत किए गए थे.
मानहानि का मुकदमा
यह विवाद अक्टूबर 2021 में तब शुरू हुआ जब समीरवानखेड़े, एनसीबी के जोनल निदेशक के रूप में मुंबई क्रूज शिप पर छापा मारा, जिसके परिणामस्वरूप आर्यन खान और अन्य की गिरफ्तारी हुई. आर्यन ने लगभग तीन हफ्ते जेल में बिताए और बाद में मई 2022 में ‘सबूतों की कमी’ के कारण रिहा कर दिया गया.
उनकी रिहाई के बाद, आरोप सामने आए कि खान परिवार से आर्यन की रिहाई के लिए रिश्वत मांगी गई थी, जिसके कारण मई 2023 में सीबीआई द्वारा वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया. वानखेड़े ने लगातार सभी आरोपों को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया. सितंबर 2025 में, उन्होंने नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया, जिसमें दावा किया गया कि ‘बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनके खिलाफ एक दुर्भावनापूर्ण पैरोडी है और कानून प्रवर्तन अधिकारियों की छवि को धूमिल किया गया है.

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
Leave a Reply