एक्ट्रेस जिसे मानती थी चाचा, उसी के साथ किया ऑनस्क्रीन रोमांस, ताउम्र नहीं की शादी, तन्हा गुजारी जिंदगी – Asha Parekh used to consider Shammi kapoor as uncle done onscreen romance in dil dekar dekho movie 1959 why actress remain unmarried nasir hussain

Spread the love


Last Updated:

Why did Asha Parekh not Marry : हिंदी सिनेमा के जगत में इस एक्ट्रेस का नाम बड़े गर्व से लिया जाता है. डांस हो या एक्टिंग दोनों में कलाओं में इन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. नाम था आशा पारेख. अपने माता-पिता की इकलौती संतान रहीं आशा पारेख ने बचपन में डॉक्टर बनने का सपना देखा था जो एक एक्सीडेंट की वजह से पूरा न हो सका. फिर कत्थक डांस में दिलचस्पी बढ़ी तो बाकायदा ट्रेनिंग ली. वह स्कूल के दिनों से स्टेज पर परफॉर्म करने लगी थीं. इसी दौरान डायरेक्टर विमल रॉय की उन पर नजर पड़ी तो फिल्म ‘मां’ ऑफर कर दी. फिल्म में डांस का एक सीन था तो आशा पारेख ने भी हां कर दी. यह बात 1952 की है.

एक्ट्रेस जिसे मानती थी चाचा, उसी के साथ किए रोमांटिक सीन, ताउम्र नहीं की शादीआशा पारेख ने नासिर हुसैन के साथ अपने रिश्ते की बात अपनी आत्मकथा में भी स्वीकार की है…..

मुंबई. बॉलीवुड की आइकॉनिक अदाकारा आशा पारेख के नाम से भला कौन परिचित नहीं है. 1960 और 70 के दशक में ‘जुबली गर्ल’ के नाम से जानी जाती थीं. फिल्मों से ज्यादा उन्हें डांस का शौक था. इसी वजह से फिल्मों में आईं. 2 अक्टूबर 1942 को मुंबई के सांताक्रूज इलाके में जन्मी आशा पारेख के पिता गुजराती हिंदू और मां सलमा बोहरा मुस्लिम थीं. उनकी मां सलमा ने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपना नाम सुधा पारेख रख लिया था.

आशा पारेख की पहली फिल्म ‘गूंज उठी शहनाई’ होती लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. कहा गया कि वो स्टार मटेरियल नहीं हैं. किस्मत को कुच और ही मंजूर था. महज आठ दिन बाद प्रोड्यूसर नासिर हुसैन और सुबोध मुखर्जी ने उन्हें ‘दिल देकर देखो’ फिल्म में ले लिया. शम्मी कपूर के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा. 1959 में आई यह फिल्म सुपरहिट हुई और आशा पारेख रातों-रात स्टार बन गईं.

फिर आशा पारेख ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद उन्होंने नासिर हुसैन के साथ 6 फिल्में कीं. ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘फिर वही दिल लाया हूं, तीसरी मंजिल, बहारों के सपने, प्यार का मौसम और कारवां. आशा पारेख ने ‘घराना’, ‘जिद्दी’, ‘मेरे सनम’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘लव इन टोक्यो’, ‘आए दिन बहार के’, ‘उपकार’, कटी पतंग, कारवां, मेरा गांव मेरा देश, हीरा और मैं तुलसी तेरे आंगन जैसी कई हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया. 1960 और 70 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर जब लगातार उनकी फिल्म हिट हुई तो उन्हें ‘जुबली गर्ल’ कहा जाने लगा.

शम्मी कपूर को प्यार से बुलाती थीं ‘चाचा’

एक बार तो आशा पारेख और शम्मी कपूर की शादी की अफवाहें भी उड़ी थी. हालांकि निजी जीवन में शम्मी कपूर को आशा पारेख प्यार से ‘शम्मी चाचा’ कहकर बुलाती थीं. आशा पारेख ने खुद ही इसका खुलासा अरबाज खान के शो ‘द इनविंसिबल्स सीरीज’ में किया था. उन्होंने बताया था कि महाबलेश्वर में शूटिंग के दौरान अचानक फिल्म प्रोड्यूसर ओम प्रकाश ने मजाक में कह दिया कि शम्मी कपूर और आशा पारेख की शादी हो गई है. संयोग से उसी रात नासिर हुसैन के यहां पार्टी हुई. सभी लोग अफवाह पर फुसफुसाने लगे. फिर शम्मी कपूर ने उन्हें सच्चाई बताई और कहा कि यह एक प्रैंक है. यह बात अलग है कि शम्मी कपूर को चाचा कहकर पुकारने वाली आशा पारेख ने उनके साथ कई रोमांटिक फिल्में कीं.

नासिर हुसैन से किया ताउम्र प्यार

आशा पारेख ने ताउम्र शादी नहीं की. उन्होंने अपनी आत्मकथा में फिल्ममेकर नासिर हुसैन के साथ रिश्ते की बात स्वीकार की. नासिर हुसैन की शादी आयशा खान से हुई थी. आशा पारेख ने बताया था कि उन्होंने शादी का फैसला इसलिए नहीं किया क्योंकि वे किसी का घर तोड़ने वाली नहीं बनना चाहती थीं. नासिर हुसैन सुपरस्टार आमिर खान के चाचा थे.

उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘शादी ऊपर से लिखकर आती है. मेरी किस्मत में नहीं लिखी थी तो नहीं हुई. मैं अपनी जिंदगी से खुश हूं.’

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

एक्ट्रेस जिसे मानती थी चाचा, उसी के साथ किए रोमांटिक सीन, ताउम्र नहीं की शादी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *