Last Updated:
पूजा भट्ट इन दिनों पॉडकास्ट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में पिता संग बातचीत करते हुए बचपन के खौफनाक दिनों को याद करते हुए वो भयंकर रात याद की जब उन्हें सदमा लग गया था. पूजा भट्ट ने अपने पिता की शराब की लत पर बात करते हुए बताया कि एक दिन उनकी इस आदत से तंग आकर उनकी मां ने उन्हें बाहर बंद कर दिया था.

नई दिल्ली. महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं. एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने एक लंबे ब्रेक के बाद पर्दे पर वापसी की और वो ओटीटी के जरिए दर्शकों के बीच दोबारा अपनी पहचान बनाने में सफल रहीं. इन दिनों पूजा भट्ट भी पॉडकास्ट कर रही हैं और उन्होंने हालिया एपिसोड में अपने पिता महेश भट्ट के साथ बातचीत की. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने बचपन के दिनों को याद किया और उस खौफनाक दौर को भी याद किया जब उनके पिता रोज रात को शराब के नशे में धुत घर आया करते थे और एक दिन उनकी मां ने तंग आकर उन्हें घर की बालकनी में बंद कर दिया था जिसकी वजह से वो सदमे में आ गई थीं.
पूजा भट्ट ने खोले पिता महेश के राज
वो आगे कहती हैं, ‘आप सारी रात बस चिल्लाए जा रहे थे कि मुझे बाहर निकालो किरण, पूजा. मैं खोलने भी जा रही थी, लेकिन मां ने मुझे खोलने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि तुम खोल नहीं सकती. वो हर दिन शराब पीकर घर आता है. मुझे लगता है कि मैं आपके साथ खड़ी हुई और फिर मैंने कभी आपका साथ नहीं छोड़ा’.
पिता के साथ दोस्तों जैसा रिश्ता शेयर करती हैं पूजा भट्ट
जख्म फेम पूजा भट्ट ने इस पॉडकास्ट में खुलासा किया कि उनके पिता और उनके बीच हमेशा से एक दोस्त का रिश्ता रहा है. वो दोनों दोस्ता जैसा रिश्ता शेयर करते हैं. पूजा के मुताबिक उनके पिता महेश भट्ट ने सोनी राजदान के साथ अपने रिश्ते के बारे में अपनी पत्नी किरण से पहले उन्हें बताया था. एक्ट्रेस कहती हैं कि कभी-कभी हमें अपने परेंट्स को मां-बाप की तरह नहीं बल्कि सिर्फ इंसानों की तरह देखना चाहिए.
पूजा भट्ट ने साल 1991 में फिल्म दिल है कि मानता नहीं से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वो सड़क, जुनून, नाराज, अंगरक्षक, चाहत, तमन्ना, बॉर्डर, कभी ना कभी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कमबैक के बाद उन्होंने बॉम्बे बेगम्स में काम किया और वो बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं.

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
Leave a Reply