उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. अब प्रदेश सरकार सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपने युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. श्रम एवं सेवायोजन विभाग की ओर से गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में 14 और 15 अक्टूबर को रोजगार महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है, जहां युवाओं को यूएई और ओमान जैसे देशों में नौकरी पाने का मौका मिलेगा.
सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के कुशल और प्रशिक्षित युवाओं को वैश्विक स्तर पर बेहतर अवसर मिलें और वे विदेशों में काम कर सकें. जो भी युवा इस मौके का लाभ लेना चाहते हैं, वे रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, और इस भर्ती अभियान में कुल 10,655 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.
किन पदों पर होगी भर्ती?
कुल मिलाकर लगभग 10,655 पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. विदेशी कंपनियों द्वारा आयोजित इस रोजगार महाकुंभ में यूएई और ओमान की कई प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. ये कंपनियां मुख्य रूप से निर्माण और इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़ी हैं. यहां युवाओं के लिए जिन पदों पर भर्ती होगी, उनमें शामिल हैं – कंस्ट्रक्शन वर्कर, सुपरवाइजर रिगिंग, मोबाइल पंप ऑपरेटर, ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर, फोरमैन सिविल, हैवी ट्रक ड्राइवर, बस चालक, शटरिंग कारपेंटर, कैंप बॉस, स्टील फिक्सर और कंस्ट्रक्शन हेल्पर आदि.
सैलरी कितनी मिलेगी?
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुपरवाइजर रिगिंग को लगभग 1,20,760 प्रति माह वेतन मिलेगा. मोबाइल पंप ऑपरेटर को 90,643, ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर को 72,514, फोरमैन सिविल को 66,422, हैवी ट्रक ड्राइवर को 58,011, बस चालक को 53,177, शटरिंग कारपेंटर को 28,800, और कंस्ट्रक्शन हेल्पर को 24,000 प्रति माह सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही सभी चयनित उम्मीदवारों को खाने और रहने की सुविधा मुफ्त में दी जाएगी.
कैसे करें आवेदन?
जो भी युवा इस अवसर का फायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें rojgaarsangam.up.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया सरल रखी गई है. पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा, जो QR कोड के माध्यम से उपलब्ध होगा. इस कार्ड के जरिए वे रोजगार मेले में भाग ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें – ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर की सैलरी कितनी, यह पीएम मोदी से ज्यादा या कम?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Leave a Reply