अमिताभ-रेखा की वो यादगार फिल्में, जिन्हें बार-बार देखने से भी नहीं भरता है मन, 1 ने बिग बी का बदल दिया मुकद्दर

Spread the love


Last Updated:

आज बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा का जन्मदिन है. साउथ से लेकर नॉर्थ तक अपनी अदाओं और कला का जलवा बिखेरने वाली ये अदाकारा आज अपना 71वां बर्थडे मना रही हैं और कल यानी कि 11 अक्टूबर को सदी के सबसे बड़े महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है. ऐसे मौके पर आज आपको रेखा और अमिताभ बच्चन की यादगार फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Timeless Chemistry! Must-Watch Rekha-Amitabh Bachchan Films

रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे यादगार और एवरग्रीन जोड़ी में से एक रही है. दोनों जब-जब पर्दे पर साथ आए दर्शकों को एक ऐसे जादू का अनुभव हुआ कि बस लोग देखते ही रह गए. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और उनकी कई फिल्में सुपरहिट रही हैं.

Timeless Chemistry! Must-Watch Rekha-Amitabh Bachchan Films

रेखा और बिग बी ने पहली बार 1976 की फिल्म ‘दो अंजाने’ में साथ काम किया. उनकी मनमोहक केमिस्ट्री को देख सिनेमाघरों में बैठे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए थे. निर्देशक दुलाल गुहा की ये फिल्म एक मिडिल क्लास कपल की कहानी थी. ‘दो अंजाने’ बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर अमिताभ और रेखा की जोड़ी को एक सफल जोड़ी के तौर पर स्थापित कर दिया था.

Timeless Chemistry! Must-Watch Rekha-Amitabh Bachchan Films

उनकी एक और फिल्म 1977 की ‘अलाप’ है, जिसका निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था. इसमें दोनों ने शानदार अभिनय का परिचय दिया था और फिल्म का संगीत भी अतुलनीय था. अमिताभ और रेखा की ये फिल्म भी काफी लोकप्रिय हुई थी. (फोटो साभार IMDb)

Timeless Chemistry! Must-Watch Rekha-Amitabh Bachchan Films

उनकी एक और लोकप्रिय फिल्म राकेश कुमार की निर्देशित ‘खून पसीना’ है. यह फिल्म भी 1977 में ही रिलीज हुई थी. फिल्म में विनोद खन्ना, निरुपा रॉय, असरानी और कादर खान जैसे कई प्रमुख अभिनेता भी थे. 1978 की फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ ने दोनों अभिनेताओं को एक प्रेम कहानी में एक साथ लाया. जबकि बिग बी ने एक डाकू की भूमिका निभाई, रेखा ने उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाई. (फोटो साभार IMDb)

Timeless Chemistry! Must-Watch Rekha-Amitabh Bachchan Films

उसी साल, इस जोड़ी ने प्रकाश मेहरा की ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में काम किया. फिल्म काफी लोकप्रिय हुई और इसके गाने जैसे ‘सलाम-ए-इश्क’ भी हिट हुए. इस फिल्म में अमिताभ, रेखा के साथ राखी गुलजार और विनोद खन्ना ने भी अहम किरदार अदा किया था. इस फिल्म को क्लासिक कल्ट का दर्जा हासिल है और इसकी रेटिंग 7.4 है. ये फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर थी. (फोटो साभार IMDb)

Timeless Chemistry! Must-Watch Rekha-Amitabh Bachchan Films

अमिताभ और रेखा ने 1979 की फिल्म ‘मिस्टर नटवरलाल’ में भी काम किया, जिसका निर्देशन फिर से राकेश कुमार ने किया था. इस फिल्म ने भी उनके करियर के कुछ लोकप्रिय गाने दिए.(फोटो साभार IMDb)

जब अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्मों की बात होती है, तो ‘सिलसिला’ को नहीं भुलाया जा सकता. ‘सिलसिला’ बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन ने लीड रोल अदा किया था. यश चोपड़ा की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की भी खूब चर्चाएं थीं. (फोटो साभार IMDb)

Timeless Chemistry! Must-Watch Rekha-Amitabh Bachchan Films

अमिताभ और रेखा के अफेयर की चर्चाओं के बीच यश चोपड़ा पर्दे पर एक ऐसी फिल्म लेकर जो ठीक वही कहानी दर्शाती थी. सिलसिला में रेखा, अमिताभ और जया के किरदारों के बीच ट्रायंगल लव स्टोरी दिखाई गई थी. इस फिल्म की कहानी और इसके गानों को क्लासिक कल्ट का दर्जा हासिल है. (फोटो साभार IMDb)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

अमिताभ-रेखा की वो यादगार फिल्में, जिन्हें बार-बार देखने से भी नहीं भरता है मन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *