Last Updated:
ईशान खट्टर, शाहिद कपूर के सौतेले भाई हैं. माता-पिता के तलाक का उनके बचपन पर गहरा असर पड़ा था. हालांकि, ईशान खट्टर की मां नीलिमा अजीम ने उन्हें बड़े अच्छे से पाला. उन्होंने अपनी जिंदगी पर मां के गहरे असर पर भी बात की.

नई दिल्ली: ईशान खट्टर अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना रहे हैं. ‘द रॉयल्स’ में शानदार परफॉर्मेंस के बाद वह ‘होमबाउंड’ की वजह से सुर्खियों में हैं. इस बीच, एक्टर ईशान खट्टर ने अपने बचपन के बारे में कुछ निजी बातें बताईं. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि तलाकशुदा माता-पिता के बच्चे के रूप में बड़ा होना कैसा होता है.
ईशान खट्टर ने की मां की हिम्मत की तारीफ
ईशान ने अपनी मां को अपनी ताकत बताया और उन्हें ‘सुपरह्यूमन’ कहा. वे बोले, ‘जिसे भी सिंगल मदर ने पाल-पोसकर बड़ा किया है, वह जानते हैं कि उनकी मां सुपरह्यूमन हैं. वर्किंग मदर होना ही काफी कठिन है, लेकिन एक वर्किंग सिंगल मदर होना और भी चैलेंजिंग है. जब मेरा भाई (शाहिद कपूर) खुद का ख्याल रखने लायक हो गया, तब मेरा जन्म हो चुका था. उन्हें यह सब दो बार करना पड़ा.’
ईशान की सोच को उनकी मां ने दिया आकार
ईशान खट्टर ने आगे बताया कि उनकी मां की मजबूती ने उनके नजरिये को आकार दिया. वे बोले, ‘उन्होंने अपनी पहचान को त्याग दिया था, ताकि वह पहले मां बन सकें. इसने मेरे ग्लोबल नजरिये और महिलाओं के प्रति मेरी सोच को आकार दिया है.’ ईशान खट्टर की फिल्म ‘होमबाउंड’ की काफी तारीफ हो रही है. इसे मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है, जिसमें जाति और धार्मिक भेदभाव को ईमानदारी से दिखाया गया है. ‘होमबाउंड’ को इसकी गहराई और ईमानदारी के लिए ज्यादातर सराहा जा रहा है.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
Leave a Reply