Last Updated:
वरिंदर सिंह घुमन का 9 अक्टूबर को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था. सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ के कोस्टार को श्रद्धांजलि दी है.

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय बॉडीबिल्डिंग चैंपियन और पंजाबी एक्टर वरिंदर सिंह घुमन 9 अक्टूबर गुरुवार की शाम अमृतसर के एक निजी अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था. वह 42 साल के थे. एक्टर के चाहने वालों ने उनके निधन पर दुख जताया है. वे सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में काम भी कर चुके हैं. अब सलमान खान ने वरिंदर सिंह के साथ आपनी फोटो शेयर करके उनके निधन पर दुख जताया है.

(फोटोे साभार: X)
वरिंदर अपनी डीलडौल के लिए मशहूर थे. उन्होंने मंच और स्क्रीन दोनों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है. 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने से लेकर एशिया में अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर के ब्रांड को रीप्रेजेंट करने तक, उन्होंने फिटनेस और मनोरंजन में एक नई राह बनाई और लाखों लोगों को प्रेरित किया. 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने और मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में उपविजेता बनने के बाद वह इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडीबिल्डिंग (IFBB) प्रो कार्ड अर्जित करने वाले पहले भारतीय बॉडीबिल्डर बने थे, जिससे भारत ने ग्लोबल बॉडीबिल्डिंग सर्किट में एंट्री की. वह 120 किलोग्राम से ज्यादा की कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करते थे.
कई फिल्मों में किया था काम
पंजाबी सिनेमा की दुनिया में कदम रखते हुए वरिंदर ने 2012 में पंजाबी फिल्म “कबड्डी वंस मोर” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों जैसे रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन (2014) और मरजावां (2019) में भी अभिनय किया, इसके अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में स्क्रीन शेयर किया. एक्टर के पिता पंजाब पुलिस में अधिकारी थे. वे मूल रूप से गुरदासपुर के रहने वाले थे जो जालंधर में जाकर बस गए थे, जहां उन्होंने अपने कोच रणधीर हस्तीर से ट्रेनिंग लिया और एक जिम भी चलाया.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
Leave a Reply