1 October से Atal Pension Yojana में बड़ा बदलाव! जानें नए Form के 3 अहम Updates | Paisa Live | Major changes to the Atal Pension Yojana from October 1st! Learn 3 important updates about the new form

Spread the love


Atal Pension Yojana (APY) में सरकार ने एक अहम बदलाव किया है जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुका है। अब इस Pension Scheme के लिए सिर्फ नया Registration Form मान्य होगा। पुराने Form को 30 सितंबर 2025 के बाद बंद कर दिया गया है। नए Form में तीन मुख्य बदलाव किए गए हैं।पहला, अब FATCA/CRS Declaration अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आवेदनकर्ता कोई विदेशी नागरिक या Tax Resident तो नहीं है। दूसरा बदलाव यह है कि Post Office के जरिए केवल भारतीय निवासी ही खाता खोल सकेंगे, क्योंकि ये खाते Postal Savings Account से Link होते हैं। तीसरा, नया Form Protean (NSDL) के अनुसार Design किया गया है, जिससे Registration प्रक्रिया ज्यादा स्मूद और पारदर्शी हो सके।Atal Pension Yojana खासतौर पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए बनाई गई है। इसमें 60 वर्ष की उम्र के बाद ₹1000 से ₹5000 तक की Guarranted Pension मिलती है। योगदान आप मासिक, त्रैमासिक या अर्धवार्षिक कर सकते हैं। ध्यान दें कि अगर आप Taxpayer हैं, तो आप इस Scheme में शामिल नहीं हो सकते।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *