Last Updated:
सोनम कपूर पिता अनिल कपूर के घर करवा चौथ मनान पहुंची. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से प्रेग्नेंसी की अफवाहों को जन्म दिया क्योंकि उन्होंने पैपराज़ी को हाथ हिलाते हुए अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश की. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

मुंबई. सोनम कपूर करवा चौथे के मौके पर पापा अनिल कपूर के घर पहुंची. इस बीच उन्होंने दूसरी प्रेग्नेंसी की अटकलों को हवा दी है. दरअसल, सोनम करवा चौथ सेलिब्रेशन के लिए अपने पिता अनिल कपूर के घर पर पहुंचते हुए देखा गया. लाल और गोल्डन रंग की शानदार साड़ी में सजी सोनम काफी खूबसरूत दिखीं, लेकिन ऐसा लग रहा था कि वह जानबूझकर अपने बेबी बंप को छुपा रही थीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, सोनम को जाते समय पैपराज़ी से बचने की कोशिश करते हुए देखा गया.
वायरल वीडियो में सोनम को एक कार में बैठे हुए देखा जा सकता है. वह पैपराजी को देखकर एक हाथ हिलाती हैं और दूसरे हाथ को अपने पेट पर रखती हैं. वह मुस्कुराती हैं और फिर जल्दी से अंदर चली जाती हैं. उनकी इस व्यवहार को लोगों ने नोटिस किया. सोनम ने साड़ी में काफी खूबसरत दिख रही थीं. उन्होंने अपने बालो को बन किया हुआ था. सोने का बालियां पहनी हुई थी. उन्होंने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया और उनकी प्रेग्नेंसी की स्थिति के बारे में और भी अधिक जानने के लिए बैचेन कर दिया.
View this post on Instagram
Leave a Reply