Tata Motors के Shares में गिरावट: Demerger और JLR की चुनौतियों का असर | Paisa Live | Tata Motors shares fall on demerger and JLR challenges

Spread the love


Tata Motors के Shares में बीते हफ्ते से लगातार गिरावट देखी जा रही है। यह Downward Trend Company के बड़े Demerger की Record Date— 14 अक्टूबर — से ठीक पहले शुरू हुआ। Tata Motors ₹40 की गिरावट के साथ करीब ₹675 के स्तर पर Trade कर रहा है। Demerger के बाद Company दो अलग-अलग संस्थाओं में बंटेगी — Passenger Vehicle और Commercial Vehicle Units।हालांकि, इससे पहले Demerger की खबरों पर Share में 7-8% की तेजी भी आई थी। लेकिन अब निवेशक Restructuring को लेकर असमंजस में हैं, जिससे Profit Booking देखने को मिल रही है।साथ ही, Company की UK-Based Unit Jaguar Land Rover (JLR) के कमजोर नतीजों ने भी Share पर दबाव डाला है। एक Cyber Attack के कारण JLR की तिमाही Volume पर असर पड़ा। पुराने Models को बंद करने और अमेरिकी Tariff में बढ़ोतरी से निर्यात प्रभावित हुआ है।हालांकि, 14 अक्टूबर की Record Date के आसपास एक बार फिर से बाजार में हलचल की उम्मीद की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *