Adani Group एक बार फिर जांच के घेरे में है—इस बार निशाने पर है उनकी Defence Unit, Adani Defence Systems & Technologies. Directorate of Revenue Intelligence (DRI) मार्च 2025 से इस Unit की जांच कर रही है। आरोप है कि Company ने ₹77 करोड़ ($9 million) के import tariffs evade किए हैं। Company ने जो missile components import किए, उन पर गलत तरीके से tax exemptions का दावा किया गया।यह मामला Adani Defence की 2024–25 की कमाई के मुकाबले बहुत बड़ा है—यह राशि उनकी सालाना revenue का 10% और profit का आधा से ज़्यादा है। Components में non-explosive missile parts शामिल हैं, जो रूस, इज़रायल और कनाडा से import हुए हैं।Adani Group ने कहा है कि उन्होंने DRI को सभी documents दे दिए हैं और उनके अनुसार “issue closed है,” लेकिन उन्होंने यह साफ नहीं किया कि कोई tax dues चुकाए गए या नहीं।यह जांच ऐसे समय में हो रही है जब Adani Group हाल ही में stock manipulation के मामलों में Clean Chit पा चुका है, लेकिन अब भी कई regulatory निगरानियाँ झेल रहा है।
Leave a Reply