दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं — America और China, एक बार फिर Tariff War में भिड़ने को तैयार हैं। Donald Trump ने चीन से आने वाले सामानों पर 100% तक नया Tariff लगाने की घोषणा कर दी है, जो 1 नवंबर से लागू होगा। पहले से लग रहे 30% Tax के साथ कुल Tariff 130% तक पहुंच जाएगा।ये कदम China द्वारा Rare Earth Minerals के Export पर नई पाबंदियों के जवाब में उठाया गया है। China ने हाल ही में holmium, erbium, thulium, europium और ytterbium जैसे 5 और Minerals पर Control बढ़ा दिया है। अब China के पास 17 में से 12 Rare Earth Elements पर नियंत्रण है।इन Minerals का इस्तेमाल EVs, Mobiles, Satellite, Defence Technology जैसे अहम Sectors में होता है। China न सिर्फ 70% वैश्विक Supply बल्कि 90% Processing पर भी काबिज है।इससे America और उसके सहयोगी देशों की Industrial Supply Chain और National Security पर बड़ा असर पड़ सकता है। क्या यह एक नई Trade War की शुरुआत है? आने वाला वक्त बताएगा…
Leave a Reply