Last Updated:
PVR INOX ने बेंगलुरु में भारत का पहला डाइन-इन थिएटर लॉन्च किया है. इस कॉन्सेप्ट के तहत दर्शक थिएटर में ही बैठकर पिज्जा, बर्गर, स्टीम्ड फूड, सैंडविच, हॉटडॉग, लोकल डिशेज जैसे कई ऑप्शन में से ऑर्डर कर सकते हैं.

बेंगलुरु. क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि कभी मूवी देखते हुए आपको जोर से भूख लगी हो तो आपको सिनेमाघर छोड़कर जाना पड़ा हो. ऐसे में आपका मजा किरकिरा हो जाता है. लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. अब सिनेमाघर में अब सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि पूरा डाइनिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा. PVR INOX ने बेंगलुरु के M5 ECity Mall में देश का पहला ‘Dine-In Cinema’ शुरू किया है. बता दें कि भारत में डाइन-इन थिएटर पहली बार खुल रहा है लेकिन यूएस और यूके में ये फॉर्मेट काफी पहले से शुरू है.
क्या-क्या मिलेगा मेनू में
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सिनेमाघर में कई थीम-बेस्ड डाइनिंग जोन्स Crosta, Cine Café, Dine-In, Steamestry, Wokstar, In-Between, Frytopia, Dogfather और Local Street बनाए गए हैं. जहां हर ब्रांड अलग तरह के खाने का अनुभव देगा.
क्या है खास टेक्नोलॉजी
M5 ECity Mall का यह नया मल्टीप्लेक्स Dolby Atmos, DTS:X, Dolby 7.1 surround sound और 4K Laser projection जैसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस है. ‘Big Pix Auditorium’ में लगा RealD 3D इंटीग्रेटेड 4K Laser System शानदार विजुअल्स और प्रीमियम मूवी अनुभव देता है.
कंपनी ने क्या कहा
PVR INOX के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली ने कहा, ”हम चाहते हैं कि दर्शक सिनेमा को एक नई तरह से महसूस करें जहां फिल्म, टेक्नोलॉजी और फूड का मेल एक ही जगह पर हो.”

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन…और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन… और पढ़ें
Leave a Reply