Last Updated:
जुबिन गर्ग केस की जांच एसआईटी और सीआईडी कर रही है. सिंगर के चचेरे भाई संदीपन गर्ग गिरफ्तार हुए हैं. विसरा रिपोर्ट गुवाहाटी पहुंच गई. लोगों से भी पूछताछ जारी है. कोर्ट में रिपोर्ट पेश होगी.

नई दिल्ली: असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग के निधन की जांच चल रही है. असम पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) और क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) इसे मिलकर इन्वेस्टिगेट कर रही है. हाल ही में इस केस में उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया गया था. अब केस में एक और शख्स से पूछताछ हुई है. नई दिल्ली से विसरा रिपोर्ट भी गुवाहाटी पहुंच चुकी है. इसकी जानकारी सीआईडी और एसआईटी के विशेष पुलिस महानिदेशक एमपी गुप्ता ने मीडिया को दी.
जुबिन गर्ग की विसरा रिपोर्ट आई सामने
एमपी गुप्ता ने आगे कहा, ‘हमने जुबिन गर्ग की विसरा रिपोर्ट नई दिल्ली भेजी थी. उसकी जांच की रिपोर्ट आ गई है. हमने इसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज को पहले ही भेज दिया है, जहां जुबिन गर्ग का पोस्टमार्टम हुआ था. वहां से जो रिपोर्ट आएगी, हम उसे फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के रूप में कोर्ट में पेश करेंगे. यह रिपोर्ट उनके परिवार को पोस्ट द्वारा भी भेजी जाएगी.’
घटना के वक्त 11 लोग थे मौजूद
एमपी गुप्ता ने कहा, ‘अभी तक हमने पाया है कि असम से 11 लोग उस घटना के दौरान वहां पर मौजूद थे. हमने सबको जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है. हम सीधे तौर पर सिंगापुर जाकर पूछताछ नहीं कर सकते, इसलिए हमने गृह मंत्रालय के जरिए वहां की पुलिस से संपर्क किया है. सिंगापुर पुलिस तक संदेश पहुंच गया है और वह इस पर विचार कर रही है. सिंगापुर का अटॉर्नी जनरल कार्यालय इस पर निर्णय लेगा. अगर सिंगापुर के अधिकारी हमें वहां आकर जांच करने में मदद करने को कहते हैं, तभी हम वहां जा सकते हैं. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है और हमें उम्मीद है कि तय समय में हम चार्जशीट फाइल कर देंगे.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
Leave a Reply