Ihsanullah challenge abhishek sharma: अभिषेक शर्मा 3 गेंद भी नहीं टिक पाएंगे…कौन है वो गेंदबाज, जो हांक रहा बड़ी बड़ी डींगे, 152.65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से करता है बॉलिंग

Spread the love


Last Updated:

Ihsanullah challenged abhishek sharma: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह ने दावा किया है वो अभिषेक शर्मा को 3 गेंद के भीतर आउट कर देगा. एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा की पाकिस्तान में खूब चर्चा है. पाकिस्तानी खिलाड़ी अभिषेक की बेखौफ बैटिंग को देखकर हैरान हैं. अभिषेक ने हाल में खत्म हुए एशिया कप में भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे. उन्होंने 7 मैचों में 314 रन बनाए, जिसमें तीन बार 50 से ज्यादा की पारी और लगभग 200 की शानदार स्ट्राइक रेट शामिल थी.

अभिषेक 3 गेंद भी नहीं टिक पाएंगे, कौन है वो बॉलर, जो हांक रहा बड़ी बड़ी डींगेअभिषेक शर्मा को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज दे रहा चुनौती.

नई दिल्ली. अभिषेक शर्मा का एशिया कप में प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए थे. बाएं हाथ के इस ओपनर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था. भारत के इस ओपनर को लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह ने बड़ा दावा किया है. एहसानुल्लाह का कहना है कि अभिषेक उसकी गेंदों के आगे टिक नहीं पाएंगे और वो उन्हें 3 गेंद में आउट कर देगा. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का कहना है कि भारत का ये ओपनर उसकी यॉर्कर को समझ नहीं पाएगा और उसकी गेंदें लेफ्ट हैंड बैटर के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. एहसानुल्लाह ने वीडियो के जरिए अभिषेक को खुली चुनौती दी है.

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह से खुली चुनौती मिल रही है.ये वही तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 2023 पाकिस्तान सुपर लीग में 152.65 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी थी. चोट के कारण बाहर होने से पहले उन्होंने 4 टी20 और एक वनडे मैच भी खेला है.एहसानुल्लाह ने एक वीडियो में कहा, ‘अगर मुझे भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिला तो मैं अभिषेक शर्मा को 3-6 गेंदों में आउट कर दूंगा.’ एहसानुल्लाह ने पाकिस्तान के लिए एक वनडे और 4 टी20 खेले हैं. उसने टी20 में 6 विकेट चटकाए हैं.

Abhishek Sharma, Ihsanullah, Pakistan cricketer Ihsanullah, pacer Ihsanullah, Pakistan fast bolwer Ihsanullah, Ihsanullah on Abhishek Sharma, Ihsanullah cricket career, Ihsanullah Pakistan bowler, अभिषेक शर्मा, एहसानुल्लाह, अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज दे रहा चुनौती.

एशिया कप में अभिषेक ने सबसे अधिक 314 रन बनाए थे
अभिषेक शर्मा हाल ही में संपन्न एशिया कप में भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे. उन्होंने सात मैचों में 314 रन बनाए. जिसमें तीन बार 50 से ज्यादा की पारी और लगभग 200 के शानदार स्ट्राइक रेट शामिल थे. पंजाब के 25 वर्षीय खिलाड़ी अभिषेक शर्मा आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम को एशिया कप दिलाने में इस खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल को छोड़कर, जहां अभिषेक 5 रन पर आउट हो गए थे, सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने लगभग हर मैच में बड़े स्कोर बनाए.

अभिषेक शर्मा बोले- ‘सीढ़ियां’ चढ़ने से फायदा हुआ
अभिषेक अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का एक अहम सदस्य थे. लेकिन सीनियर टीम में जगह बनाने में उन्हें छह साल से ज्यादा का समय लगा. उन्हें खुशी इस बात की है कि अपने कुछ बैच के साथियों की तरह उन्हें जल्दी टीम इंडिया में नहीं चुना गया. 2018 जूनियर विश्व कप जीत के एक साल के भीतर उनके पूर्व कप्तान पृथ्वी शॉ ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और उनके सबसे अच्छे दोस्त शुभमन गिल ने वनडे टीम में जगह बनाई. अभिषेक इस बात से सहमत हैं कि उन्होंने ‘लिफ्ट’ तो ली, लेकिन उन्हें ‘सीढ़ियां’ चढ़ने से फायदा हुआ.

‘वो अंदर की गेंद पर फंसता है’
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह ने कहा कि मैं अभिषेक शर्मा को 140 की स्पीड से गेंद करूंगा तो उसे 160 की लगेगा. उसको मेरी गेंद समझ नहीं आएगी क्योंकि लेफ्ट हैंड बल्लेबाज को मेरी गेंद अंदर की तरफ आती है. बाहर नहीं जाती मेरी गेंद. वो अंदर की गेंद पर फंसता है. जिस तर लेफ्टी बैटर आता है तो मैं उसके राइट कंधे पर बाउंसर करता हूं. आपको पता है कि मेरा बाउंसर कितना खतरनाक है.’

एहसानुल्लाह से 20 टी20 ज्यादा खेल चुके हैं अभिषेक
अभिषेक शर्मा पाकिस्तानी गेंदबाज से 20 टी20 मैच ज्यादा खेल चुके हैं. इस भारतीय ओपनर ने 24 टेस्ट में 849 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. पाकिस्तानी दिग्गज भारतीय ओपनर को देखकर यह कह रहे हैं कि उनका बोर्ड इस तरह का खिलाड़ी क्यों नहीं तैयार कर पा रहा है जिसका टी20 में स्ट्राइक रेट 200 का है.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

अभिषेक 3 गेंद भी नहीं टिक पाएंगे, कौन है वो बॉलर, जो हांक रहा बड़ी बड़ी डींगे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *